Update Time :
09:08:43 am, Thursday, 2 September 2021
20
तीसा पुल के पास बुधवार रात को घटी यह घटना
तीसा, 2 सितंबर (दलीप): तीसा-चंबा मार्ग पर एक पिकअप गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार है। यह दुर्घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। गाड़ी सड़क से करीब 200 मीटर नीचे नाले में जा गिरी। बताया जाता है कि जब यह गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई तो उस समय गाड़ी चालक के साथ एक लड़का भी सवार था।
तीसा में दुर्घटनाग्रस्त होकर नाले में गिरी गाड़ी। फोटो चंबा की आवाज
वीरवार सुबह जैसे ही लोगों को इस दुर्घटना के बारे में पता चला तो वे मौके पर पहुंच गए हैं और वाहन चालक सहित उसमें सवार लड़के की तालाश में जुट गए है। जानकारी के अनुसार गाड़ी की पहचान पिकअप नंबर एच.पी.44-1685 के रूप में की गई है। यह गाड़ी गुलाम रसूल पुत्र मूसा निवासी गांव कुलून्डा पंचायत तीसा की बताई जा रही है।
तीसा नाले में दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी।
गाड़ी जिस स्थान से सड़क के नीचे गिरी वहां पर पैरापीट का न होना बताया जा रहा है। यह गाड़ी कहां से कहां को जा रही थी इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। उधर सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस दल मौके पर रवाना हो गया है। स्थानीय लोग अपने स्तर पर ही गाड़ी चालक सहित लापता हुए लड़के की तालाश में जुटे हुए हैं। दोनों के पानी में बह जाने की आशंका जताई जा रही है। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।