fire in chamba || हिमाचल के जिला चंबा में आग से 2 कमरों का मकान जला तो साथ एक गौशाला के जलने से मवेशी जिंदा जले। इस आग की घटना से 2 परिवारों को भारी नुक्सान पहुंचा। प्रशासन ने फौरी आर्थिक राहत के रूप में 10-10 हजार रुपए दिए।
सलूणी, ( दिनेश ): जिला चंबा के सलूणी उपमंडल की ग्राम पंचायत भांदल में वीरवार को दो कमरों का मकान व एक गौशाला जलकर राख हो गई। आग की इस घटना 12 बकरी,एक भेड़,2 बैल व 3 जर्सी गाय जिंदा जला गई। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम सलूणी नवीन शर्मा व तहसीलदार सलूणी विनोद कुमार टंडन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को 10- 10 हजार रुपए की पूरी आर्थिक राहत राशि जारी की। आग की घटना( fire in chamba ) वीरवार सुबह करीब 10 बजे आग उसे वक्त लगी जब इस घर में रहने वाले सुबह नाश्ता करने के पश्चात अपने घर से दूर अधवारी में काम करने के लिए गए हुए थे। स्थानीय लोगों ने सुनिच कुमार व पृथ्वी पुत्र ज्ञानू के घर से धुआं उठते हुए देखा तो वे तुरंत उक्त घर के पास पहुंच गए।
अग्निशमन केंद्र सलूणी से अग्निशमन वाहन आए
घर के भीतर से निकल रही आग की लपटों पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने अपने स्तर पर प्रयास किया तो साथ ही अग्निशमन केंद्र को सूचित किया। प्रयुंगल गांव से करीब 28 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद अग्निशमन केंद्र सलूणी से अग्निशमन वाहन उपरोक्त गांव पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक यह दो कमरा मकान व एक गौशाला आग की भेंट चढ़ चुकी थी।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अगर समय रहते ग्रामीण अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास नहीं करते तो सुनिच व पृथ्वी के मकान के साथ लगते करीब एक दर्जन अन्य मकान आग की चपेट में जाकर जल जाते। आग घटना से प्रभावित यह दोनों परिवार बीपीएल श्रेणी में शामिल है तो साथ ही यह दोनों परिवार इन दो कमरों में अपना गुजर बसर करते थे।
विधायक व पूर्व विधायक ने आर्थिक मदद की: fire in chamba
डल्हौजी विधायक डी.एस.ठाकुर ने प्रभावित परिवार को विधायक निधि से राहत राशि जारी करने की घोषणा की है तो साथ ही टीडी के माध्यम से प्रभावितों को इमारती लकड़ी दिलवाने की बात कही। पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय अधिकारियों व प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर घटना के कारणों बारे जानकारी हासिल की। उन्होंने अपनी तरफ से प्रभावित परिवार को 5-5 हजार रुपए की राशि दी। इसके अलावा ग्राम पंचायत प्रधान भांदल सुरेश कुमार ने दोनों परिवारों को 5-5 हजार रुपए प्रभावितों को दी।