×
1:01 am, Saturday, 12 April 2025

मणिमहेश के कमल कुंड में मिले तीन शवों की पहचान चौथा लापता

पुरुषों में एक चंबा तो एक लुधियाना का तो महिला गुजरात की रहने वाली

तीन शवों को भरमौर लाने में पुलिस व पर्वतारोहण संस्थान भरमौर का दल जुटा

मणिमहेश के कमल कुंड में भारी बर्फबारी व बारिश से हुई मौत-संजय धीमान

भरमौर, 13 सितंबर (ममता ठाकुर ): मणिमहेश में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हुई है जबकि एक लापता है। मरने वालों तीनों की पहचान हो गई है जबकि चौथे लापता व्यक्ति की तलाश जारी है।
सूचना मिलते ही भरमौर पुलिस व पर्वतारोहण संस्थान भरमौर का बचाव दल मणिमहेश के लिए रवाना हो गया है। भरमौर उपमंडल प्रशासन ने मामले की पुष्टि की है। ADM भरमौर संजय धीमान ने बताया कि शवों को भरमौर लाने में 10 से 15 घंटे का समय लग सकता है।
कोविड के चलते प्रशासन ने यू तो इस बार भी मणिमहेश यात्रा को प्रतिबन्धित किया हुआ है लेकिन प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए कुछ लोग कुगती में मौजूद भगवान कार्तिकेय के मंदिर जाने का बहाना बनाकर वाया कुगती परिक्रमा से होकर मणिमहेश पहुंच रहे थे।
गौरतलब है कि रविवार को कमल कुंड के पास एक युवक का शव पड़ा होने की भरमौर पुलिस प्रशासन को जानकारी मिली थी तो आज सोमवार को कमल कुंड के पास दो और शव पड़े हुए बरामद हुए है।  ऐसा माना जा रहा है कि यह लोग कमल कुंड से होकर मणिमहेश की परिक्रमा करते हुए मणिमहेश जा रहें थे।
जैसे ही प्रशासन को इस बारे में जानकारी मिली तो उसने इस यात्रा पर अब पूरी तरह से रोक लगा दी है। कमल कुंड के समीप मिले तीन शवों के बारे में भरमौर निवासी ऋषभ ने प्रशासन को जानकारी दी। जिस वजह से भरमौर प्रशासन ने तुरंत इस पर प्रभावी कदम उठाते हुए पुलिस व माउंटेनरिंग दल को घटनास्थल पर भेज दिया है। मृतक महिला की पहचान हिमानी निवासी सूरत (गुजरात), विनोद कुमार निवासी लुधियाना व अमन उर्फ काला पुत्र सतपाल निवासी माई का बाग निवासी चंबा के रूप में की गई है। 
DSP चंबा मुख्यालय अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार कुगती निवासी मोनू गाईड के रूप में हिमानी मेहता को कमल कुंड से होते हुए मणिमहेश ले जा रहा था। माेनू ने बताया है कि जब वह इस यात्रा पर हिमानी के साथ जा रहा था तो रास्ते में उसे विनोद व राहुल निवासी लुधियाना मिले।
ऐसा माना जा रहा है कमल कुंड के पास जब ये शिवभक्त पहुंचे तो भारी बारिश व बर्फबारी की वजह से उनके साथ यह हादसा पेश आया। DSP चंबा ने बताया कि अमन का शव छनझो के पास पहुंच गया है और आधी रात के बाद उसके भरमौर पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अमन के परिवारजनों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। साथ ही लापता राहुल को तलाशने का प्रयास जारी है। 
Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

MLA Neeraj Nayyar : चंबा विधायक नीरज नैयर का बड़ा कदम सुर्खियों में बना

मणिमहेश के कमल कुंड में मिले तीन शवों की पहचान चौथा लापता

Update Time : 07:54:28 pm, Monday, 13 September 2021

पुरुषों में एक चंबा तो एक लुधियाना का तो महिला गुजरात की रहने वाली

तीन शवों को भरमौर लाने में पुलिस व पर्वतारोहण संस्थान भरमौर का दल जुटा

मणिमहेश के कमल कुंड में भारी बर्फबारी व बारिश से हुई मौत-संजय धीमान

भरमौर, 13 सितंबर (ममता ठाकुर ): मणिमहेश में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हुई है जबकि एक लापता है। मरने वालों तीनों की पहचान हो गई है जबकि चौथे लापता व्यक्ति की तलाश जारी है।
सूचना मिलते ही भरमौर पुलिस व पर्वतारोहण संस्थान भरमौर का बचाव दल मणिमहेश के लिए रवाना हो गया है। भरमौर उपमंडल प्रशासन ने मामले की पुष्टि की है। ADM भरमौर संजय धीमान ने बताया कि शवों को भरमौर लाने में 10 से 15 घंटे का समय लग सकता है।
कोविड के चलते प्रशासन ने यू तो इस बार भी मणिमहेश यात्रा को प्रतिबन्धित किया हुआ है लेकिन प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए कुछ लोग कुगती में मौजूद भगवान कार्तिकेय के मंदिर जाने का बहाना बनाकर वाया कुगती परिक्रमा से होकर मणिमहेश पहुंच रहे थे।
गौरतलब है कि रविवार को कमल कुंड के पास एक युवक का शव पड़ा होने की भरमौर पुलिस प्रशासन को जानकारी मिली थी तो आज सोमवार को कमल कुंड के पास दो और शव पड़े हुए बरामद हुए है।  ऐसा माना जा रहा है कि यह लोग कमल कुंड से होकर मणिमहेश की परिक्रमा करते हुए मणिमहेश जा रहें थे।
जैसे ही प्रशासन को इस बारे में जानकारी मिली तो उसने इस यात्रा पर अब पूरी तरह से रोक लगा दी है। कमल कुंड के समीप मिले तीन शवों के बारे में भरमौर निवासी ऋषभ ने प्रशासन को जानकारी दी। जिस वजह से भरमौर प्रशासन ने तुरंत इस पर प्रभावी कदम उठाते हुए पुलिस व माउंटेनरिंग दल को घटनास्थल पर भेज दिया है। मृतक महिला की पहचान हिमानी निवासी सूरत (गुजरात), विनोद कुमार निवासी लुधियाना व अमन उर्फ काला पुत्र सतपाल निवासी माई का बाग निवासी चंबा के रूप में की गई है। 
DSP चंबा मुख्यालय अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार कुगती निवासी मोनू गाईड के रूप में हिमानी मेहता को कमल कुंड से होते हुए मणिमहेश ले जा रहा था। माेनू ने बताया है कि जब वह इस यात्रा पर हिमानी के साथ जा रहा था तो रास्ते में उसे विनोद व राहुल निवासी लुधियाना मिले।
ऐसा माना जा रहा है कमल कुंड के पास जब ये शिवभक्त पहुंचे तो भारी बारिश व बर्फबारी की वजह से उनके साथ यह हादसा पेश आया। DSP चंबा ने बताया कि अमन का शव छनझो के पास पहुंच गया है और आधी रात के बाद उसके भरमौर पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अमन के परिवारजनों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। साथ ही लापता राहुल को तलाशने का प्रयास जारी है।