राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को 2 छात्राएं चयनित, जिला चंबा का प्रतिनिधित्व करेंगी

खंड व जिला स्तर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर चुकी

चंबा, (रेखा शर्मा ): राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला चंबा का ये 2 छात्राएं चयनित हुई है। इन छात्राओं ने हाल ही में आयोजित हुए जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर यह मुकाम पाया है।

 

बुधवार को इस मेधावी छात्राओं के स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन व स्टॉफ ने इनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था। जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कीड़ी की दसवीं कक्षा की छात्रा अर्पणा व नौवीं कक्षा की छात्रा कयाधु भाग लेते हुए पहला स्थान हासिल कर जिला चंबा में अपने स्कूल का नाम रोशन किया था।

यह छात्राऐं खंड स्तरीय प्रतियोगिता में भी बुद्धिमता के दम पर खंड स्तरीय प्रतियोगिता में भी पहले स्थान पर रही थी। इसी वजह से इनका जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ था। अब यह दोनों छात्राएं राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला चंबा का प्रतिनिधित्व करेंगी।

 

ये भी पढ़ें: घर से निकला इस काम काे जिंदा नहीं लौटा।

 

ध्यान योग्य बात है कि कीड़ी जिला मुख्यालय से करीब 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर है और इस स्कूल की छात्राओं का विज्ञान के विषय के प्रति इस तरह से रूचि रखना और बाल विज्ञान सम्मेलन में अपनी बौद्धिक क्षमता के दम पर जिला भर में अव्वल आकर प्रदेश स्तर पर भाग लेने का मौका हासिल करना वास्तव में ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद स्कूलों की प्रतिभाओं की मौजूदगी का बखूबी आभास करवाता है।

 

ये भी पढ़ें: जिला मुख्यालय चंबा में नशे की टैबलेट लेकर घूमता युवक धरा। 

 

इस छात्राओं की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्कूल के लिए यह गौरव की बात है कि यहां की दो छात्राएं जिला चंबा का प्रतिनिधित्व राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में करेंगी।

 

उन्होंने छात्राओं की इस सफलता के लिए उनके अभिभावकों के साथ-साथ स्कूल के विज्ञान विषय के अध्यापक अजय कुमार को बधाई दी और उम्मीद जताई कि यह छात्राएं अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा के दम पर जिला चंबा का नाम रोशन करेंगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *