16 प्रतिबंधित टैबलेट सहित युवक धरा, चंबा थाना में मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

जिला मुख्यालय के इस सार्वजनिक स्थल में गिरफ्तार हुआ

चंबा, ( विनोद ): चंबा पुलिस ने 16 प्रतिबंधित टैबलेट सहित युवक धरा है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को चंबा पुलिस का एसआईयू सैल जब जिला मुख्यालय के नये बस अड्डे पर गश्त पर था तो वहां मौजूद एक युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। उसकी संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए पुलिस ने उसके पास जाकर जब उससे पूछताछ की।

युवक की संदिग्ध हरकतों को देखते हुए शंका के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से पुलिस को प्रतिबंधित दवा की 16 गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसकी पहचान कपिल देव पुत्र जस्सो राम निवासी गांव कांडी के रूप में की गई।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा में दो परिवारों के सिर से छत छीनी।

 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर उसे जमानत पर रिहा कर दिया। एसपी चंबा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस जांच के दौरान इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि यह मामला नशीली दवाओं की तस्करी से संबंधित है तो फिर इसका नेटवर्क कहां-कहां तक है और इसके दायरे में और कौन शामिल है।

 

गौरतलब है कि जिला चंबा की पुलिस की सक्रियता के चलते एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले दर्ज किए गए है। हाल ही में चंबा पुलिस ने एक वाहन से शराब का जखीरा पकड़ने में सफलता हासिल की थी। चंबा पुलिस की इस सक्रियता के चलते नशे के कारोबारियों के हाथ-पांव फूले हुए है।