Police के खिलाफ जमकर नारेबाजी, हत्या के आरोप में 3 गिरफ्तार

एसपी चंबा अभिषेक यादव व एसडीपीओ मौके पर पहुंचे

सलूणी, (दिनेश ):  जिला चंबा में Police के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई जब लाेगों की मांग पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया तब जाकर वे शांत हुए।

 

लंबे समय तक लोगों ने पुलिस थाना किहार पहुंच कर पुलिस की कार्रवाई से खफा होकर नारेबाजी की। मामले की गंभीरता को देख एसपी चंबा अभिषेक यादव व एसडीपीओ डल्हौजी किहार पहुंचे। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद मामला शांत हुआ।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की युवती की मणिमहेश में मौत।

 

जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी सुरंगानी में थनेली गांव डाकघर डियूर के राजेश कुमार पुत्र तुला राम के 13 अगस्त को लापता होने की रपट डाली गई। 14 को राजेश कुमार के घरवालों ने उसके भरमौर में मिलने की पुलिस को जानकारी दी। 15 को घरवालों ने राजेश के नहीं मिलने की सूचना पुलिस को दी। 16 अगस्त को राजेश का शव बैरा-स्यूल नदी में मिला।

पुलिस के अनुसार उस वक्त घरवालों ने इस मामले को लेकर किसी प्रकार की आशंका नहीं जताई। परिणामस्वप पुलिस ने मामले पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की। बाद में घरवालों ने तीन-चार लोगों पर राजेश की मौत के लिए जिम्मेवार ठहराया। पुलिस की माने तो उसकी अब तक की जांच रिपोर्ट में हत्या से संबन्धित कोई साक्ष्य नहीं मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी संदेश जैसी कोई बात सामने नहीं आई।

इन तमाम कारणों के चलते लोगों में पुलिस कार्रवाई को लेकर रोष बढ़ गया और बुधवार को उन्होंने पुलिस थाना किहार पहुंच कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। आंदोलित ग्रामीणों को कहना था कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक वे यह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
ये भी पढ़ें: चंबा विधायक ने किस बात का दावा जताया।

 

एसपी चंबा ने बताया कि मृतक के परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ जो शिकायत दर्ज करवाई उसके आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या की धारा आईपीसी 302 व 34 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लाेगों में सचिन, भगतराम व अक्षय का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें: कैसे हिमाचल देश का पहला धुंआ रहित प्रदेश बना।

 

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद ही आंदोलित ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस अधीक्षक चंबा ने बताया कि गिरफ्तार कथित आरोपियों को वीरवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले से संबन्धित सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच को अंजाम दे रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *