चंबा में दुकानदार झुलसा, मेडिकल काॅलेज चंबा में उपचाराधीन, लोग की मदद से बची जान

चंबा, ( विनोद ): चंबा में दुकानदार झुलसा जो मेडिकल काॅलेज चंबा में उपचाराधीन है। ठंड से राहत पाने के लिए हीटर सेक रहे चिकन की दुकान चलाने वाले दुकानदार के साथ घटी। इस आग की घटना में वह 20 प्रतिशत झुलस गया है। मौके पर मौजूद लोग अगर दुकानदार की मदद नहीं करते तो उसकी जान चली जाती। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस कार्रवाई अमल में लाई।

 

यह घटना जिला चंबा के चुराह उपमंडल के तीसा क्लोनी मोड़ बाजार में घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकन की दुकान करने वाला 40 वर्षीय प्रेम लाल पुत्र नारद निवासी गांव बुईण डाकघर भंजराडू पड़ रही कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए हीटर सेक रहा था तो कपड़ों ने आग पकड़ ली। जब तक दुकानदार को मालूम होता आग फैल गई।

 

 

ये भी पढ़ें: jsw पर pwd ने 2 करोड़ का जुर्माना किया, FIR भी दर्ज कराई।

 

खुद को आग से बचाने के लिए वह चिल्लाया जिसे सुनकर पड़ोस के दुकानदार व वहां मौजूद अन्य लोग दौड़े आए और दुकानदार के कपड़ों में लगी आग को बुझाया। कपड़ों में आग लगने की वजह से दुकानदार 20 प्रतिशत तक झुलस गया जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल तीसा पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया।

 

ये भी पढ़ें: यह काम कमाओ, 5 लाख का इनाम पाओ।

 

तीसा पुलिस थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे बारे सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए। गौरतलब है कि बीते दिनों चुराह घाटी में भारी बर्फबार व बारिश हुई जिस कारण समूचे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड है। जिससे राहत पाने के लिए लोग अपनी सुविधा अनुसार व्यवस्था किए हुए है।  

 

ये भी पढ़ें:  चंबा का सरकार क्या तोहफा देने जा रही ?

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *