Chamba: बाढ़ में बहे 3 लोगों में एक का कटा पैर मिला,सनसनी

पिता के कटे पैर की बेटे ने पांव पर लगे घाव से पहचान की

चंबा, ( विनोद ): Chamba में बादल फटने की वजह से बाढ़ में बहे 3 लोगों में एक का कटा पैर मिला। पुलिस ने पैर को अपने कब्जे में ले उसकी पहचान करवाई। पहचान होने पर प्रभावित परिवार को उसे सौंपा गया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा ने की।

 

जानकारी के अनुसार  जिला चंबा के विकास खंड मैहला व भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत धिमला के घरेड़ी नाला में रविवार को बादल फटने की वजह से आई बाढ़ में बहे तीन लोगों की तलाश को जिला प्रशासन ने सोमवार को सर्च आपरेशन चलाया था।

ये भी पढ़ें: आप ने कहा दिल्ली का मॉडल यहां लागू करेंगे।

 

इस सर्च आपरेशन को रावी नदी के किनारों पर चंबा पुलिस, हिमाचल गृहरक्षक दल सहित अग्निशमन केंद्र चंबा के दल ने अंजाम दिया। सर्च करते हुए जब पुलिस दल घटना स्थल से 5 से 8 किलोमीटर की दूरी पर कुरांह नामक स्थान पर पहुंचा तो वहां रावी नदी किनारे एक कटा हुआ पांव मिला।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में बाढ़ की चपेट में आकर तीन बहे।

 

पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया और उसकी पहचान के लिए प्रभावित परिवारों को बुलाया। इन प्रभावित परिवारों में रोशन लाल के बेटे ने इस कटे हुए पांव को अपने पिता रोशन का पांव बताया। उसने अपने पिता के कटे हुए पांव की पहचान चंद रोज पहले पांव में लगी चोट के आधार पर पहचाना।

 

ये भी पढ़ें: भरमौर विधायक को कौन बदनाम करना चाहता?

 

पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई को अंजाम देने के बाद प्रभावित परिवार को उसे सौंप दिया जिसका प्रभावित परिवार से सोमवार को ही अंतिम संस्कार कर दिया। ध्यान योग्य है कि रविवार को बादल फटने की वजह से आई बाढ़ में बहे इन तीन लोगों में दो पुरुष व एक महिला शामिल थी। अभी तक सर्च आपरेशन के दौरान पुलिस के हाथ यही सफलता लगी है।