कुर्सी की चाहत में कुछ ने अपनी नैतिकता व इंसानियत को खोया

विधायक जिया लाल बोले मुझे बदनाम करने में जुटे हैं कुछ लोग

चंबा, ( विनोद ): कुर्सी की चाहत में कुछ लोगों ने अपनी नैतिकता व इंसानियत को पूरी तरह से खो दिया है। यही वजह है कि वह किसी भी प्रकार की घटना में भरमौर-पांगी विधायक का नाम शामिल करने में जुटे रहते है। भरमौर-पांगी विधायक जिया लाल कपूर ने चंबा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही।

 

उन्होंने बीते दिनों पांगी के एक युवक की एक सड़क हादसे में मौत होने के मामले पर उनके नाम को खूब उछाला गया। इनकी सोच ने यह साफ कर दिया कि वह कुर्सी पाने की चाहत में किसी भी स्तर पर गिर सकते है। विधायक ने कहा कि वह ऐसे लोगों को खुली चुनौती देते हैं कि अगर उनके दम हैं तो वे ऐसी ओछी चालों को छोड़ विकास के मामले पर उनके साथ बहस करे।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में बाढ़ का कहर, तीन की जान गई।

 

जिया लाल कपूर ने कहा कि भरमौर-पांगी में बगैर किसी राजनैतिक द्वेष भावना से ग्रस्त होकर पहली बार विकास कार्यों को प्राथमिकता दी गई। उन्होंने कहा कि यह वजह है कि भरमौर-पांगी का वर्तमान जयराम सरकार के कार्यकाल में एक समान विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसे में पार्टी कार्यकर्ता की मौत से वह बेहद दुखी है।
ये भी पढ़ें: बारिश ने इन परिवारों पर कहर बरपाया, आशियाना गिराया।

 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दूरभाष के माध्यम से प्रभावित परिवार से बात कर उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने रिलीफ मैन्युअल के तहत प्रभावित परिवार की आर्थिक मदद तो करेगी साथ ही पार्टी स्तर पर भी इस परिवार की सहायता करने का संगठन ने फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि मृतक की विधवा को सरकारी नौकरी देने का प्रयास किया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *