हिमाचल के डल्हौजी पर अब नहीं आएगी यह आफत, 20 पंचायतों को उप मुख्यमंत्री देंगे बड़ी राहत

सलूणी,( दिनेश ): हिमाचल का डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र की 20 पंचायतों को बड़ी राहत मिलने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 10 मई की दोपहर को पूर्व मंत्री आशा कुमारी की मौजूदगी में करीब 56 करोड़ रुपए की लागत से तैयार पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे।

 

जल शक्ति विभाग इस उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों में जोरशोर से जुटा हुआ है तो साथ ही डल्हौजी कांग्रेस नेता आशा कुमारी स्वयं इस तैयारियों का जायजा ले रही है। वर्ष 2017 की तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह से आशा कुमारी द्वारा इन 20 पंचायतों को पेयजल संकट से निजात दिलाने का आग्रह किया गया था।

 

वीरभद्र सिंह ने आग्रह के चलते इस पेयजल योजना का शिलान्यास किया था। अब यह पेयजल योजना बन कर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। जिसके चलते 10 मई को हिमाचल उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री इस पेयजल योजना को जनता को सुपुर्द करने को सलूणी पहुंच रहे है।
big gift:हिमाचल का डल्हौजी पाएगा 56 करोड़ की याेजना का तोहफा

उद्घाटन स्थल का निर्माण कार्य

इसमें कोई दोराय नहीं है कि डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के विकास में आशा कुमारी के योगदान को हरगिज नहीं भुलाया जा सकता है। अब आशा कुमारी ने अपने राजनीति के कद के अनुरूप इस विधानसभा क्षेत्र का विकास करवाया है। उनकी उपलब्धियों की इस सूची में एक और बड़ी उपलब्धि जुटने जा रही है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में चिट्टा लेकर आए दो युवक धरे।

 

जिला परिषद चंबा के पूर्व अध्यक्ष धर्म सिंह पठानिया ने बताया कि इस पेयजल योजना की विशेषता यह है कि इसके माध्यम से इन 20 पंचायतों को प्रति दिन 8 लाख लीटर पेयजल आपूर्ति की जाएगी। ग्राम पंचायत भांदल के संघणी नाला से पानी लाया गया है।

 

ये भी पढ़ें: लाहौल-स्पीति का एक और तोहफा।

 

इस योजना के बनने से डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के सलूणी उपमंडल की 20 पंचायतों को अब गर्मियों के दिनों में टैंकरों से पानी लाने या प्राकृतिक जलस्रोतों से पानी ढोने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा क्योंकि इस पेयजल योजना से सूखा ग्रस्त प्रभावित ये पंचायतें इस सूची से बाहर हो जाएंगी। इस पेयजल योजना से 35 से 40 हजार की आबादी लाभान्वित होगी।

 

ये भी पढ़ें: आपदा प्रबंधन की दिशा में एक और सराहनीय कदम।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *