चंबा में नशा तस्करी का मामला दर्ज, आरोपियों के कब्जे से 6.52 ग्राम चिट्टा बरामद,SIU सैल ने सफलता पाई

चंबा, ( विनोद): हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में नशा तस्करी के आरोप में 2 युवकों गिरफ्तार हुए है। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत पुलिस थाना डल्हौजी में मामला दर्ज किया गया। चंबा पुलिस के SIU सैल चंबा ने शुक्रवार की सुबह यह सफलता हासिल की। मामले की पुष्टि DSP चंबा हेमंत ठाकुर ने की।

 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह चंबा पुलिस का SIU पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर गश्त पर था। पुलिस दल बनीखेत के पास पहुंचा तो वहां वर्षाशालिका में दो युवकों को बैठे हुए पाया।शंका के आधार पर ने वर्षाशालिका में जाकर उक्त युवकों से पूछताछ की तो वे बुरी तरह से घबरा गए।

 

उनकी घबराहट व हड़बड़ाहट को भांपते हुए उनके पूछताछ की। पुलिस कार्रवाई के चलते दोनों युवक बुरी तरह से भयभीत हो गए। उनकी इन हरकतों को देखते हुए पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास कुछ नहीं मिला लेकिन युवकों ने एक लेदर का पर्स लिया हुआ था। पुलिस ने उक्त पर्स की तलाशी ली तो उसके भीतर से पुलिस को चिट्टा(chitta) मिला। 
ये भी पढ़ें: आपदा प्रबंधन को सरकार ने यह कदम उठाया।

 

पुलिस ने जांच की तो पर्स से मिला सफेद पाउडर प्रतिबंधित नशीला पदार्थ चिट्टा(Heroin) पाया गया। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में एनडीपीएस एक्ट(NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपनी पहचान 22 वर्षीय अर्शदीप पुत्र लखवीर व 30 वर्षीय रंजीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी निवासी मुरीदवाल तहसील शाहकोट जिला जालंधर पंजाब के रूप बताई।

 

Arrested:चंबा में नशा तस्करी के आरोप में पंजाब के 2 युवक धरे

पकड़ा गया चिट्टा

ये भी पढ़ें: सरकार ने इस काम के लिए MOU साइन किया।

 

प्रारंभिक जांच में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह पंजाब से टैक्सी लेकर बनीखेत तक पहुंचे थे और वहां से आगे वह बस में जाने की योजना बनाए हुए थे। इसी वजह से वह बनीखेत की वर्षाशालिका में बैठक कर बस के आने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि यह नशे के खेप कहां और किसके पास पहुंचाई जानी थी।

 

ये भी पढ़ें: cm ने लाहौल-स्पीति को एक और तोहफा दिया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *