14.51 लाख पर कुंडली मारी,डिफाल्टर डोमेस्टिक उपभोक्ता पर बोर्ड की शिकंजा कसने की तैयारी

चंबा,( विनोद): हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड ने जिला चंबा के अपने उन 806 डिफाल्टर उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है जो लंबे समय से अपना बिजली का बिल नहीं भर रहें। बोर्ड अब ऐसे डिफाल्टर डोमेस्टिक कंज्यूमरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। अगले 11 दिनों तक बोर्ड अपने इस डिफाल्टर उपभोक्ताओं को अंतिम समय देने जा रहा है।

 

जानकारी के अनुसार विद्युत मंडल चंबा के उपमंडल नंबर-दो के दायरे में आने वाले 806 ऐसे उपभो‌क्ताओं की सूची तैयार की गई जो अपना बकाया बिजली का बिल जमा नहीं करवा रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन पर बोर्ड की तलवार लटक गई है। बोर्ड ने उपभोक्ताओं को डिफॉल्टर घोषित करते हुए 14 मई तक लंबित बिल जमा करवाने के आदेश दिए हैं।

 

 

बोर्ड का कहना है कि इस डिफाल्टर सूची में शामिल अपने उपभोक्ताओं को बोर्ड ने सूचित कर दिया है। बावजूद इसके अगर डिफाल्टर बिजली उपभोक्ता अपना बिजली का बिल जमा नहीं करवाता है तो बोर्ड उसका बिजली कनेक्शन अस्थाई तौर पर काट देगा। इसके बाद जो भी परेशानी उपभोक्ताओं को पैदा होगी। उसकी जिम्मेदारी स्वयं उपभोक्ताओं की होगी।

 

ये भी पढ़ें: नीति आयोग ने चंबा के लिए यह व्यवस्था की।

 

बोर्ड ने बताया कि उसने इन उपभोक्ताओं से बिल के रूप में 14.51 लाख रूपये बकाया लेना बाकी है। जिसे भरने में उपभोक्ता आनाकानी करते हुए नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि बोर्ड ने अब इन उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय‌ लिया है। क्योंकि नोटिस देने के उपरांत भी उपभोक्ता अपना लंबित बिल जमा नहीं करवा रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें: सीएम हिमाचल ने यह आदेश दिए। 

 

यही वजह है कि बोर्ड ने अब उनके अस्थाई कनेक्शन काटने का फैसला लिया है। इसके उपरांत भी जो उपभोक्ता अपना लंबित बिल जमा नहीं करवाएगा। उसके बिजली कनेक्शन स्थाई तौर पर भी काटा जा सकता है।

 

बोर्ड के सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि 806 उपभोक्ताओं अपना लंबित बिल जमा नहीं करवाया है। इसलिए उन्हें 14 मई तक बिल जमा करवाने के आदेश दिए गए हैं। इसके उपरांत बिजली कनेक्शन अस्थाई तौर पर काटे जाएंगे।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में भाजपा ने काले झंडे दिखाए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *