×
3:07 am, Monday, 10 February 2025

मानसून सत्र में mla ने पूछा सवाल,प्राइमरी स्कूल में कॉलेज चल रहा सरकार

हिमाचल के सबसे अधिक शिक्षा मंत्री देने वाले जिला चंबा के 2 प्राइमरी स्कूल में कॉलेज चले रहे हैं। विधानसभा के मानसून सत्र में mla डल्हौजी ने यह मामला उठाया जिस पर शिक्षा मंत्री ने सकारात्मक संकेत देते हुए तेलका व भलेई काॅलेज को लेकर ब्यान दिया।

चंबा,( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में 2 प्राइमरी स्कूल में कॉलेज चल रहे कॉलेजों के भवन निर्माण संबन्धित डल्हौजी mla ने सवाल पूछा तो सरकार ने इस पर अपनी सक्रियता दिखाई जिसके चलते 7 वर्षों से बेहतर शिक्षा सुविधा को तरस रहे इन कॉलेज के बच्चों की परेशानी समाप्त होने की उम्मीद जगी है।

 

इस पर शिक्षा मंत्री ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए तेलका कॉलेज के लिए चयनित वन भूमि काे एफसीए के फेर से बाहर निकालने और एनपीवी का 46 लाख रुपए देने की बात कही है। डलहौजी विधायक डीसी ठाकुर ने विधानसभा में सरकार की इस मामले पर जवाबदेही की थी। इसका असर अब नजर आया है। वर्ष 2016 की तत्काली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में खुले इन कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए बीते 7 वर्षों में महज कागजी घोड़े ही दौड़े हैं जबकि एफसीए की मंजूरी तक नहीं मिली।

 

शिक्षा मंत्री ने अपने ब्यान में कहा कि भलेई कॉलेज भवन निर्माण के लिए 29 बीघा भूमि का एफसीए मामला बना कर मंजूरी के लिए भेजा गया है और इसके निर्माण को 1 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान रखा है। डल्हौजी विधायक डीएस ठाकुर ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इन दोनों काॅलेज के भवन निर्माण को चयनित भूमि से संबंधित एफसीए मामलों को जल्द निपटा दिया जाएगा।

 

चंबा में 2 प्राइमरी स्कूल में कॉलेज चल रहे,mla ने सवाल पूछा

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा के खजियार में इस तरह मनेगा विश्व पर्यटन दिवस।

 

ठाकुर ने कहा कि शिक्षा मंत्री ये भी कहा है कि एफसीए की क्लीयरेंस मिलने के साथ ही सभी औपचारिकताओं को पूरा कर इनके निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जाएगा। मंत्री अपना यह वादा निभाते है तो हिमाचल की पूर्व शिक्षा मंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधा हासिल हो जाएगी।

 

ये भी पढ़ें: विश्व पर्यटन दिवस पर चंबा दुनिया को करेगा अचंभा।
About Author Information

VINOD KUMAR

मानसून सत्र में mla ने पूछा सवाल,प्राइमरी स्कूल में कॉलेज चल रहा सरकार

Update Time : 08:16:52 pm, Tuesday, 26 September 2023

हिमाचल के सबसे अधिक शिक्षा मंत्री देने वाले जिला चंबा के 2 प्राइमरी स्कूल में कॉलेज चले रहे हैं। विधानसभा के मानसून सत्र में mla डल्हौजी ने यह मामला उठाया जिस पर शिक्षा मंत्री ने सकारात्मक संकेत देते हुए तेलका व भलेई काॅलेज को लेकर ब्यान दिया।

चंबा,( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में 2 प्राइमरी स्कूल में कॉलेज चल रहे कॉलेजों के भवन निर्माण संबन्धित डल्हौजी mla ने सवाल पूछा तो सरकार ने इस पर अपनी सक्रियता दिखाई जिसके चलते 7 वर्षों से बेहतर शिक्षा सुविधा को तरस रहे इन कॉलेज के बच्चों की परेशानी समाप्त होने की उम्मीद जगी है।

 

इस पर शिक्षा मंत्री ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए तेलका कॉलेज के लिए चयनित वन भूमि काे एफसीए के फेर से बाहर निकालने और एनपीवी का 46 लाख रुपए देने की बात कही है। डलहौजी विधायक डीसी ठाकुर ने विधानसभा में सरकार की इस मामले पर जवाबदेही की थी। इसका असर अब नजर आया है। वर्ष 2016 की तत्काली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में खुले इन कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए बीते 7 वर्षों में महज कागजी घोड़े ही दौड़े हैं जबकि एफसीए की मंजूरी तक नहीं मिली।

 

शिक्षा मंत्री ने अपने ब्यान में कहा कि भलेई कॉलेज भवन निर्माण के लिए 29 बीघा भूमि का एफसीए मामला बना कर मंजूरी के लिए भेजा गया है और इसके निर्माण को 1 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान रखा है। डल्हौजी विधायक डीएस ठाकुर ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इन दोनों काॅलेज के भवन निर्माण को चयनित भूमि से संबंधित एफसीए मामलों को जल्द निपटा दिया जाएगा।

 

चंबा में 2 प्राइमरी स्कूल में कॉलेज चल रहे,mla ने सवाल पूछा

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा के खजियार में इस तरह मनेगा विश्व पर्यटन दिवस।

 

ठाकुर ने कहा कि शिक्षा मंत्री ये भी कहा है कि एफसीए की क्लीयरेंस मिलने के साथ ही सभी औपचारिकताओं को पूरा कर इनके निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जाएगा। मंत्री अपना यह वादा निभाते है तो हिमाचल की पूर्व शिक्षा मंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधा हासिल हो जाएगी।

 

ये भी पढ़ें: विश्व पर्यटन दिवस पर चंबा दुनिया को करेगा अचंभा।