हिमाचल डिप्टी सीएम ने चंबा दौरे पर पूर्व भाजपा सरकार को जमकर कोसा

मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल डिप्टी सीएम ने हिमाचल की आर्थिक स्थिति को लेकर भाजपा काे कोसा। उन्होंने कहा कि विरासत में 75 हजार करोड़ का ऋण छोड़ गई जयराम सरकार। आंकड़ों को आधार बना कर उपमुख्यमंत्री ने भाजपा पर आरोप जड़े।

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल डिप्टी सीएम ने चंबा दौरे पर सोमवार को पहुंचे और भाजपा को कोसा। उन्होंने पूर्व जयराम सरकार को  आड़े हाथों लिया। डिप्टी सीएम हिमाचल मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व सरकार ने वर्तमान सरकार को 92 हजार करोड़ रुपए की देनदारियां विरासत में दी।

 

उन्होंने कहा कि इन देनदारियों में 75 हजार करोड़ रुपए का कर्जा, कर्मचारियों का एरियर 10 हजार करोड़ रुपए, महंगाई भत्ते की किस्तों की देयराशि 600 करोड़ रुपए भी राशि शामिल है। इसके अलावा 5 हजार करोड़ रुपए की अन्य देनदारियां शामिल है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार डबल इंजन की सरकार होने का दावा करती रही लेकिन इसके नाम पर हिमाचल को कोई पुख्ता आर्थिक मदद नहीं दिलाई।

 

उन्होंने दावा किया कि 15वें वित्त आयोग आया तो पूर्व सरकार ने 15वें वित्त आयोग के समक्ष सही ढंग से हिमाचल के आर्थिक हितों की बात नहीं रखी। 14वें वित्त आयोग ने हिमाचल के बजट में 232 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जबकि 15वें वित्त आयोग ने सिर्फ 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की।

 

ये भी पढ़ें: चंचल नैयर को लेकर उपमुख्यमंत्री ने यह कहा।

 

उन्होंने कहा कि 15वां वित्त आयोग में मंडी हवाई अड्डा के लिए 1 हजार करोड़,कांगड़ा हवाई अड्डा के लिए 400 करोड़ और ज्वालामुखी के लिए 30 करोड़ रुपए देने की बात कही थी लेकिन आज तक इसमें से एक रुपया भी हिमाचल को प्राप्त नहीं हुआ है। केंद्र ने जीएसटी की कंपनसेशन जून माह से बंद कर दी है।

 

ये भी पढ़ें: सीएम ने चंचल नैयर को इस तरह याद किया।