चंबा में कार एक्सीडेंट ड्यूटी जा रहे पटवारी की मौत

सलूणी, ( दिनेश ): जिला चंबा में कार एक्सीडेंट में ड्यूटी जा रहे पटवारी की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया। प्रथम दृष्टि में दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने और इस वजह से बर्फ पर गाड़ी का फिसलना माना जा रहा है। कार दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने हादसे के कारणों को जानने के लिए जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया।

दुर्घटनाग्रस्त कार

 

ये भी पढ़ें: चुराह में सूमो गिरी, एक व्यक्ति की मौत।

 

जानकारी के अनुसार गाड़ी नंबर एचपी-44-2010 में सवार होकर गाड़ी मालिक परसराम पुत्र लोभी राम निवासी चकोली जोकि पटवार खाना भांदल में पटवारी के पद पर कार्यरत था। सुबह करीब 11 बजे अपने घर से भांदल में ड्यूटी देने जा रहा था। गाड़ी जब भांदल के दीगोडी नामक स्थान पर पहुंची तो तेज रफ्तार और सड़क पर बर्फ होने के चलते अनियंत्रित हो गई।

 

 

ये भी पढ़ें: प्रेमी ने दूसरी से की सगाई तो नाबालिग प्रेमिका थाना आई।

 

 

इससे पहले की गाड़ी चालक गाड़ी पर नियंत्रण पाने में कामयाब हो पाता गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी। कार को सड़क से नीचे गिरते हुए देख स्थानीय लोग तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और गाड़ी में सवार परसराम को गाड़ी से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किहार पहुंचाया।

 

ये भी पढ़ें- जिला चंबा में दो मकान जले।

 

ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सचिन ने परसराम की जांच करने पर उसे मृत घोषित कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किहार के बीएमओ डॉ श्याम लाल ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात उसके परिजनों को सौंप दिया।

 

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा इतने दिन जिला चंबा रूकेंगे।

 

दुर्घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार सलूणी पवन ठाकुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किहार पहुंचे और प्रभावित परिवार को फौरी आर्थिक राहत के रूप में 25 हजार रुपए की राशि दी। SHO पुलिस थाना किहार ने बताया कि पुलिस ने मामले पर lPC की धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज किया है।

 

:- यहां पढ़े जिला चंबा के अपराध से जुडे़ समाचार।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *