जिला चंबा में बर्फबारी व बारिश के कारण सूमो एक्सीडेंट 1 व्यक्ति की जान गई

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में बर्फबारी व बारिश के कारण सूमो दुर्घटनाग्रस्त होने की दुर्घटना घटी। इस वाहन दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तीसा पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक गाड़ी चालक के खिलाफ ipc की धारा 279, 304-ए के तहत मामला दर्ज किया है।
बर्फबारी व बारिश के कारण हादसा

हादसे का शिकार हुई गाड़ी

 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे यह वाहन दुर्घटना उस वक्त हुई जब एक सूमो गाड़ी नंबर एचपी01सी-5600 जुनास-तलेरा मार्ग पर बर्फबारी व बारिश के कारण फिसल कर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। दुर्घटना होते देख किशन चंद पुत्र नंद लाल निवासी गांव सुईला डाकघर तरेला तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचा और गाड़ी में घायल अवस्था में मौजूद गाड़ी चालक को बाहर निकाल कर उसे तीसा अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में पटवारी की कार दुर्घटना में जान गई।

 

तीसा अस्पताल में डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने गाड़ी चालक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और जांच करने पर मृतक गाड़ी चालक की पहचान 50 वर्षीय चेतू पुत्र जालम निवासी गांव सुईला डाकघर तरेला तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में की गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में यहां लगी आग, 2 मकान जलकर खाक।

 

पुलिस ने दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शी किशन चंद पुत्र नंद लाल निवासी गांव सुईला के ब्यान के आधार पर मृतक गाड़ी चालक के खिलाफ लापरवाही के साथ वाहन चलाने व दुर्घटना करने का मामला दर्ज कर लिया है। चुराह उपमंडल प्रशासन ने प्रभावित परिवार को फौरी राहत राशि जारी कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।