हंसते-खेलते परिवार की खुशियों को लगी नजर, चंद दूरी पर खड़ी मौत कर रही थी इंतजार

चंबा, ( विनोद ): जिप्सी एक्सीडेंट में पंचायत सचिव की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। किसी ने भी ऐसा नहीं सोचा था कि हंसते-खेलते रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने जा रहे तंजन और उसके साथियों का चंद दूरी पर काल इंतजार कर रहा है।

 

तंजन जो की पांगी घाटी(Pangi Valley) की ग्राम पंचायत साहली में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत था अपने पीछे अपने बूढ़े माता-पिता व पत्नी संग दो बच्चों को छोड़ गया है। पांगी के हिलटुआन निवासी के दो बच्चे जिसमें एक बेटा व एक बेटी है वे कुल्लू में पढ़ते हैं। उन्हें पांगी बुला लिया गया है और उन्हें यह बताया गया है कि उनके पिता की तबीयत खराब हो गई है जिस वजह से वे पांगी आ जाए।

 

लोगों का कहना है कि मृतक तंजन की पत्नी भी कुछ समय पहले कुल्लू में ही थी और चंद रोज पहले ही वह पांगी लौटी। इस वाहन दुर्घटना ने जहां बूढ़े माता-पिता के बुढ़ापे की लाठी छीन ली है तो बच्चों के सिर से उनके बाप का साया और पत्नी की मांग का सिंदूर मिटा दिया है। लोगों की माने तो तंजन अपने इस छोटे से परिवार से बेहद खुश था। उसके या उसके परिवार ने शायद ही कभी यह सोचा हो कि एक दुखद दुर्घटना उसके हंसते खेलते परिवार की खुशियों को छीन लेगी।

 

ये भी पढ़ें: पांगी घाटी में गाड़ी गिरी, 1 की मौत 2 लापता।

 

जानकारी के अनुसार तंजन का बेटा अभी 7वीं कक्षा में तो बेटी 6 छठी कक्षा में पढ़ती है। बुधवार रात को घर से निकलने के बाद परिवार यही सोचता रहा कि वह शादी में व्यस्त होगा लेकिन जैसे ही गाड़ी दुर्घटना(car accident) की वीरवार को सूचना मिली तो पांव तले जमीन ही खिसक गई। पांगी घाटी में जिप्सी(Gypsy) के दुर्घटनाग्रस्त होने से तंजन की मौत और 2 के लापता होने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई।

 

 

Painful पंचायत सचिव की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा

सेचू नाला में गिरी जिप्सी

 

ये भी पढ़ें: चंबा में वाहनों को आग लगाई, पुलिस जांच में जुटी।

 

हर कोई यह समाचार सुनकर दुखी हो रहा था। पांगी घाटी के हर वर्ष वाहन दुर्घटनाओं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। हर वर्ष कई ऐसी दुर्घटनाएं घटित है जो पांगी घाटी को कभी न भरने वाले जख्म दे जाती हैं। अब बलबीर व देवी चंद के सुरक्षित होने को लेकर लोग व उसका परिवार प्राथनाएं कर रहा है। शुक्रवार को पुलिस व स्थानीय लोग लापता इन दोनों की ताश को फिर से सेचू नाला में सर्च ऑपरेशन(search operation) को अंजाम देंगे।

 

ये भी पढ़ें: मनोहर हत्याकांड पर बवाल, चंबा के व्यापारिक प्रतिष्ठान रहें बंद।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *