बजरंग दल पहुंचा किहार, मनोहर के मां-बाप का पूछा हाल, कही यह बात

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के किहार में बजरंग दल चम्बा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे और हत्या का शिकार मनोहर के माता-पिता से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। बजरंग दल विभाग संयोजक रवि भारद्वाज की अगुवाई में इस कार्य को अंजाम दिया गया। बजरंग दल ने मनोहर के माता-पिता को विश्वास दिलाया कि जब तक मनोहर के हत्यारों को फांसी पर नहीं लटकाया जाता है तब तक यह हिंदू संगठन आराम से नहीं बैठेगा।

 

बजरंग दल के रवि भारद्वाज ने बताया कि मनोहर के माता-पिता इंसाफ में देरी होने से बहुत हताश है। उन्होंने कहा कि मनोहर के माता-पिता अभी तक इस सदमे से पूरी तरह उबर नहीं पाए है। यही वजह है कि मनोहर को इंसाफ मिलने की उम्मीद के बीच इसमें मामले पर जल्द कानूनी प्रक्रिया पूरी होने की आस लगाए हुए है।

 

इसके बाद सलूणी में बजरंग दल प्रखण्ड की कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग दल चंबा विभाग संयोजक रवि भारद्वाज द्वारा की गई जिसमें जिला चंबा के बजरंग संयोजक निखिल कुंद्रा, गौरक्षा प्रमुख पवन राणा, सहसंयोजक साहिल खन्ना, विश्व हिंदू परिषद विशेष संपर्क प्रमुख प्रशांत महाजन, विधि प्रमुख अधिवक्ता सूर्या भानु, प्रचार प्रसार प्रमुख सुधीर, सह-प्रचार प्रसार अजीत भी मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें: पुलिस रिमांड में नशा तस्कर की तबीयत खराब।

 

कार्यकारिणी में सलूणी प्रखण्ड का संयोजक अशोक कुमार को बनाया गया। सह-संयोजक लक्की व पवन कुमार,गौरक्षा प्रमुख संजीव कुमार, सुरक्षा प्रमुख नरेश कुमार,बलोपासना केंद्र प्रमुख प्रभात कुमार, प्रचार प्रसार प्रमुख हितेश कुमार, साप्ताहिक मिलन प्रमुख पन्ना लाल व विजय शर्मा को दायित्वों की जिम्मेदारी दी गई।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में इस तरह नशे के कारोबार काे अंजाम दिया जा रहा!

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *