सलूणी की हिमगिरि पंचायत में मकान में आग, 4 लाख का नुकसान

जिला चंबा के विकास खंड सलूणी में आग की घटना घटी जिसमें करीब 4 लाख रुपए की संपत्ति जली। प्रशासन ने प्रभावित परिवार को फौरी आर्थिक मदद के तौर पर 10 हजार रुपए दिए।

सलूणी,( दिनेश )  जिला चंबा के विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत हिमगिरी के टिकरी गांव में मकान की ऊपरी मंजिल में आग लगी। उक्त कमरे में रखे घास के 1 हजार पूले जलकर राख हो गए। गनीमत यह रही कि आग की इस घटना के किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

 

जानकारी के अनुसार टिकरी गांव निवासी लेखराज के दो मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल से मंगलवार शाम अचानक धुआ उठने लगा। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता आग की लपटे निकलने लगी और देखते ही देखते कमरे की पूरी छत आग की लपटों से घिर गई।

 

ये भी पढ़ें: भरमौर पहुंचे राज्यपाल, इस काम को अंजाम दिया।

 

ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान व अग्निश्मन विभाग को इस घटना बारे सूचित किया। पंचायत प्रधान चम्पो देवी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अग्निशमन विभाग के दल ने आग पर काबू पाया।

 

ये भी पढ़ें: लापता युवक की तलाश के लिए इसकी मदद ली।

 

पंचायत प्रधान चम्पो देवी ने बताया कि इस आग की घटना में करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उपमंडल प्रशासन से प्रभावित परिवार को शीघ्र आर्थिक राहत जारी करने का आग्रह किया गया। एस.डी.एम.चुराह जोगिंदर पटियाल ने बताया कि प्रभावित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है।

 

ये भी पढ़ें: पूर्व शिक्षा मंत्री के क्षेत्र में यह व्यवस्था काम चलाऊ।