चंबा,( विनोद ): चंबा-माणी रोड दर्दनाक हादसा हुआ है। बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार 8 अन्य लोग घायल हुए है। मृतकों में 2 महिलाएं व 1 बच्चा शामिल है। गाड़ी में सवार अन्य लोगों को चोटें आई हैं जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया। सभी मृतक राजपुरा पंचायत के गांव राजपुरा के रहने वाले बताया जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जन्माष्टमी के पावन अवसर पर राजपुरा गांव के कुछ लोग निजी बोलेरो गाड़ी नंबर एचपी10B-8051 में सवार होकर दुआट महादेव मंदिर के दर्शन करने अपने घर से वीरवार सुबह हंसते-खेलते निकले। मंदिर में दर्शन करने के बाद दोपहर वे घर को वापिस लौट रहें थे तो उनकी बोलेरो गाड़ी पंचायत झुलाड़ा के गांव माणी के साथ लगते टरीरू मोड़ के पास पहुंची तो अचानक से गाड़ी अनियंत्रित हो गई।
इससे पहले की गाड़ी चालक गाड़ी पर नियंत्रण पाने में कामयाब हो पाता गाड़ी सड़क से करीब 100 फीट नीचे जा गिरी। गाड़ी गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे तो साथ ही पुलिस को वाहन दुर्घटना बारे सूचित किया। स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर राहत व बचाव कार्य को अंजाम दिया और घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। दुर्घटना की पुष्टि करते हुए सदर पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिए हैं और घायलों का उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंचा है।
ये भी पढ़ें: चुराह दौरे पर कैबिनेट मंत्री ने यह खुलासा किया।
घायलों की सूची में ममता पत्नी यशपाल, पूजा पत्नी सत्यानंद, मीनाक्षी पत्नी,जीवन, अरश पुत्र सत्यानंद, रूही पुत्री जीवन, दिव्यांश पुत्र जीवन, यशी पुत्री सत्यानंद व गाड़ी चालक जीवन पुत्र रमेश कुमार सभी निवासी गांव राजपुरा का नाम शामिल है। मृतकों की पहचान निनी पत्नी रमेश व बीना देवी पत्नी रोशन तथा 2 वर्षीय शानवी पुत्र यशपाल सभी निवासी राजपुरा के रूप में की गई है।
ये भी पढ़ें: शिक्षा के क्षेत्र में किया बेहतर काम, इसलिए मिला सम्मान।
एसडीएम चंबा अरुण शर्मा व तहसीलदार चंबा संदीप कुमार ने मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंच कर उपचार व्यवस्था जांची तो साथ ही घायलों व मृतकों के प्रभावित परिवारों को फौरी आर्थिक राहत राशी जारी की। दुर्घटना की सूचना मिलने पर चंबा विधायक नीरज नैयर ने अस्पताल पहुंच कर प्रभावित परिवारों से दुर्घटना बारे जानकारी हासिल की। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को उपचार की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए।