जिला चंबा में cloudburst से सैलाब आया, 55 भेड़-बकरियां बही

भरमौर उपमंडल की उपतहसील होली में घटी घटना

भरमौर, ( ठाकुर ): जिला चंबा में cloudburst से 55 भेड़-बकरियां बही। बही भेड़-बकरियों में दो दर्जन को मृत अवस्था में बरामद कर लिया गया है। सूचना मिलने से पशुपालन विभाग व पुलिस के साथ राजस्व विभाग की टीम नुक्सान का जायजा लेने के लिए घटना स्थल की और रवाना हो गया है।

 

जानकारी के अनुसार यह घटना जनजातीय भरमौर उपमंडल की उप तहसील होली की ग्राम पंचायत ग्रोंडा के फेर नाला में वीरवार शाम को घटी। गद्दी कल्याण बोर्ड सदस्य राजीव कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है।

 

बताया जाता है कि ग्रोंडा का धनिया राम पुत्र टिपू राम, दलीप चंद पुत्र पाल राम और जय सिंह पुत्र डूमणू राम अपनी भेड़-बकरियों के साथ फेर गोठ में डेरा जमाए हुए था। अचानक जोरदार गर्जना के साथ बादल फटा और सैलाब आया जिसकी चपेट में आकर 55 भेड़-बकरियां बह गई।

 

ये भी पढ़ें: इस तरह से एक व्यक्ति की जान गई।

 

मौके पर मौजूद भेड़ पालकों ने अपनी जान को किसी तरह से बचाने में सफलता हासिल की और गांव पहुंच कर स्थानीय पंचायत प्रधान सीमा देवी तथा गद्दी कल्याण बोर्ड सदस्य राजीव कुमार को इस बारे बताया। राजीव कुमार ने इस बारे भरमौर प्रशासन को जानकारी दी।

 

 ये भी पढ़ें: पांगी को मिली करोड़ाें की सौगात।

प्रशासन ने पशुपालन, पुलिस व राजस्व विभाग के दल को मौके पर जांच के लिए भेजा। मौके पर दो दर्जन के करीब भेड़-बकरियां मलबे के नीचे मृत हालत में मिली। उक्त दल ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित भेड़ पालकों के ब्यान दर्ज किए। बाढ़ की चपेट में आकर लापता हुई शेष भेड़-बकरियों की तलाश जारी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *