पूर्व भाजपा विधायक चंबा पवन नैयर बोले फर्जी एस्टीमेट बनाकर कुछ अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहें हैं। विकास की आड़ में यह खेल खेला जा रहा है। शिकायत करने पर भी प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
चंबा,( विनोद ): चंबा के 2 विकास खंड़ों में फर्जी एस्टीमेट बना कर भ्रष्टाचार का बड़ा खेल खोला जा रहा है। चंबा के पूर्व भाजपा विधायक पवन नैयर ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि अफसोस की बात है कि जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के ध्यान में यह बात लाई गई लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह कुछ और विभागों की पोल खोलेंगे।
पूर्व विधायक ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में झाड़ियों को काटने के लाखों रुपए के टेंडर लगाए गए है जो कि अपने आप में भ्रष्टाचार का नया खेल है। उन्होंने कहा कि एक सरकारी विभाग ने तो भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है। पूर्व विधायक बोले की जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में 80 लाख रुपए का फर्नीचर खरीदा गया। उन्हें जो जानकारी मिली है लाखों रुपए जिस काम के नाम पर खर्च किए गए वह सामान खरीदा ही नहीं गया।
ये भी पढ़ें: चंबा में बजरंगी सक्रिय,इस काम को अंजाम दिया।
उन्होंने कहा कि विकास खंड चंबा व मैहला में जो एस्टीमेट बना कर स्वीकृत करवाए जा रहें है उनमें जो धनराशि दर्शाई जाती है बाद में उनके स्थान पर फर्जी एस्टीमेट बना कर लाखों की राशि बढ़ा दी जाती है। ऐसा करके सरकारी खजाने को लाखों का चूना लगाया जा रहा है। कुछ पंचायत प्रतिनिधि तो लाखों रुपए की पहली किश्त लेने के बाद काम ही नहीं कर रहे हैं। पूर्व विधायक की माने तो कुछ ऐसे भी मामले उनके ध्यान में लाए गए हैं जिसमें पूर्व में हुए कार्यों के नाम पर भी पैसे जारी किए जा रहें है।
ये भी पढ़ें: मणिमहेश को रवाना हुई दशनाम छड़ी।
उन्होंने कहा कि हैरानी की बात यह भी है कि मौजूद चंबा विधायक ने एक ही पंचायत को 20 लाख रुपए की राशि जारी कर दी। उन्होंने कहा कि एक सरकारी विभाग के खिलाफ तो विजिलेंस विभाग की जांच कर रही है। पूर्व विधायक ने चंबा में तैनात सरकारी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे अपनी कारगुजारी से बाज नहीं आए तो फिर उन्हें इसका खामियाजा भुगतने को तैयार रहना चाहिए।