चंबा, ( विनोद ): बद्दी यूनिवर्सिटी का चंबा सदर विधायक नीरज नैयर ने प्रोस्पेक्ट लांच किया। इस मौके पर मैनेजमेंट के पदाधिकारी कुरनाल सिंह ने अपने संबोधन में यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों के बारे में बताया तो साथ ही इस यूनिवर्सिटी के माध्यम से करवाए जा रहे कोर्स बारे भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह यूनिवर्सिटी अब तक 95 प्रतिशत प्लेसमेंट दिलाने में कामयाब रही है।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में कंप्यूटर साइंस को महत्व दिया जाता है और यह यूनिवर्सिटी इस क्षेत्र में देश को बेहतरीन प्रतिभाएं मुहैया करवाने में कामयाब रही है। उन्होंने कहा कि अगर एक ही परिवार के दो बच्चे इस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेते हैं तो एक बच्चों को 50 प्रतिशत फीस में छूट दी जाती है। उन्होंने बताया कि कोविड के दौर में जिन बच्चों के अभिभावकों की मृत्यु हुई उन प्रभावित बच्चों को भी विशेष छूट दी जाती है।
ये भी पढ़ें: मिंजर मेला की पहली बैठक में पठानिया यह बोले।
उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रवृति भी प्रदान की जाती है। इस मौके पर सदर विधायक चंबा नीरज नैयर ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी यह इच्छा है कि जिला चंबा के बच्चे आज के दौर की मांग के अनुरूप विषयों में शिक्षा प्राप्त कर जहां खुद को आर्थिक रूप से अपने पैरों पर खड़ा करने में कामयाबी हासिल करे तो साथ ही जिला चंबा का नाम भी पूरी दुनिया में रोशन करे।
ये भी पढ़ें: इन स्कूलों को खोलने पर 300 करोड़ होंगे खर्च।
उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में मौजूद सरकारी आईटीआई चंबा में जल्द ही ड्रोन ट्रेड को शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रेड के शुरू होने से जिला चंबा के बच्चे आज की इस आधुनिक शिक्षा को प्राप्त कर आगे बढ़ने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि उनका यह भी प्रयास रहेगा कि चंबा आईटीआई में प्लंबर का ट्रेड शुरू करवाया जाए।