ऐतिहासिक चंबा चौगान में बुक फेयर आयोजित, चंबा विधायक नीरज नैयर ने उद्घाटन किया

चंबा, ( रेखा शर्मा ): ऐतिहासिक चंबा चौगान में बुक फेयर का पुस्तक कुटीर हटनाला के द्वारा आयोजन किया गया। इस पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ चंबा सदर विधायक नीरज नैयर के हाथों हुआ। अगले 7 दिनों तक यह केंद्र ज्ञान के केंद्र का रूप धारण किए रहेगा। पुस्तक कुटीर हटनाला के सौजन्य से इस साप्ताहिक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

 

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन सदर विधायक चंबा नीरज नैयर ने किया। यह पुस्तक प्रदर्शनी 2 जून से 9 जून तक चलेगी। इस अवसर पर सदर विधायक ने संबोधन भी किया। उन्होंने कहा कि पुस्तकों का मनुष्य के जीवन में बेहद महत्व है। उन्होंने कहा कि पुस्तकों को सबसे अच्छा मित्र कहा जाता है।

 

पुस्तकों से ही हमें अच्छे-बुरे के बीच भेद करने की सीख मिलती है तो साथ ही पुस्तकों के माध्यम से हर अपने सामान्य ज्ञान में बढ़ोतरी करके जीवन की किसी भी कठिन परिस्थिति से पार पाने के लिए मार्ग दर्शन पा सकते है। उन्होंने कहा कि यह बेहद हर्ष का विषय है कि चंबा में एक ऐसी संस्था है जो आज के डिजिटल दौर में भी लोगों को किताबों के साथ जुड़ने के महत्व का बखूबी आभास करवाने में सक्रिय रहती है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता शुरू।

 

उन्होंने कहा कि पुस्तक कुटीर हटनाला द्वारा बीते कई वर्षों से इस प्रकार के पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है जो कि निसंदेह सराहनीय है। उन्होंने कहा पुस्तकें हमारी सांस्कृतिक धरोहरें है और हम सभी को इन्हें सहेज कर रखना चाहिए। ज्ञान बढ़ाने की वास्तविक क्षमता आज भी पुस्तकों में है।

 

ये भी पढ़ें: HRTC कर्मियों को cm ने यह तोहफा दिया।

 

उन्होंने कहा कि समय के साथ युवा पुस्तक पढ़ने की आदत को न छोड़कर इसे अपनाएं। विधायक ने जिला के समस्त लोगों से आह्वान किया है कि ऐतिहासिक चौगान में लगाई गई पुस्तक प्रदर्शनी का भरपूर लाभ उठाएं और प्रदर्शनी में लगाई गई भिन्न-भिन्न पुस्तकों को पढ़कर अपना ज्ञानवर्धन करें। इस अवसर पर डिप्टी डीईओ उमाकांत, जिला कांग्रेस महासचिव नरेश राणा सहित अन्य मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें: आशा कुमारी पर चुराह विधायक का जुबानी हमला।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *