चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में कार चमेरा-3 जलाश्य में गिरी जिसमें 3 से 4 लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है। अभी तक वाहन चालक व कार के बारे में ही पता चल पाया है। कार में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। कार दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना भरमौर के प्रभारी SHO भरमौर हरनाम सिंह पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार एक कार नंबर एचपी 46-3505 होली की तरफ से आई। जैसे ही उक्त गाड़ी खड़ामुख के चंद मीटर आगे चंबा की तरफ बढ़ी तो अचानक से गाड़ी पर से ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से नीचे चमेरा जलाशय में जा गिरी। इससे पहले की कोई कुछ कर पाता गाड़ी पानी में डूब गई।
ये भी पढ़ें: चंबा में 2 दिन भारी बारिश व तुफान की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी।
बताया जाता है कि यह कार उलांसा की थी जो कि चंबा की तरफ जा रही थी। यह कार दुर्घटना रविवार की सुबह करीब 9 बजे घटी। आशंका जताई जा रही है कि कार में 4 से 5 लोग सवार रहे होंगे। पुलिस थाना भरमौर के प्रभारी हरनाम सिंह ने बताया कि जैसे ही इस कार दुर्घटना के बारे में सूचना मिली तो पुलिस दल भरमौर से घटना स्थल की तरफ रवाना हो गया। मौके पर पहुंच कर पुलिस कार में सवार लोगों की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: पांगी में कार गिरी,1 की मौत 2 लापता।
उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी तक कार चालक के बारे में ही कुछ जानकारी प्राप्त हुई है। इसके अलावा कार में कितने लोग सवार थे इस बारे कुछ कहना मुश्किल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चमेरा-3 बांध की खड़ामुख के पास काफी गहराई है। ऐसे में कार में सवार लोगों को सुरक्षित निकल पाना असंभव लग रहा है। उधर जैसे ही कार गिरने के बारे में लोगों को जानकारी मिली है तो घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है। अग्निशमन विभाग का दस्ता भी सर्च ऑपरेशन में जुट गया है।