जिला चंबा में Cantor accident, 2 की मौत 1 घायल

रेत लेकर सनवाल जा रहा था बीच रास्ते दुर्घटनाग्रस्त हुआ

 

चंबा, (विनोद): जिला चंबा में Cantor accident ग्रस्त होकर खाई में गिरा जिस कारण उसमें सवार तीन लोगों में 2 की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस थाना तीसा से एक पुलिस दल मौके पर रवाना हो गया है।

 

जानकारी के अनुसार एक कैंटर नंबर एचपी 73-3088 रेत लेकर सनवाल को जा रहा था जब वह गांव से चंद दूरी पर पहुंचा तो सड़क किनारे लगा डंगा भरभरा कर गिर गया। जिस कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया। इससे पहले की वाहन चालक कुछ कर पाता वाहन सड़क से नीचे नाले में जा गिरा।

 

सड़क से करीब 400 मीटर नीचे नाले में कैंटर जा गिरा जिसमें चालक सहित तीन लोग सवार थे। स्थानीय लोगों ने जैसे ही गाड़ी गिरने की आवाज सुनी तो वे तुरंत मौके पर दौड़ चले आए। उन्होंने घायलों को नाले से सड़क पर पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन मौके पर ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में बादल फटा, भेड़-बकरिया बही।

 

गाड़ी चालक को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया तो साथ ही इस वाहन दुर्घटना के बारे में पुलिस थाना तीसा को सूचित किया गया। यह कैंटर केवल कृष्ण का बताया जा रहा है जो कि सनवाल का ही रहने वाला है।

 

ये भी पढ़ें: करंट लगने से महिला की जान गई।

मृतकों की पहचान धर्म सिंह पुत्र हस्तू निवासी देहग्रा तहसील चुराह व परस राम पुत्र नोरंग निवासी गांव सेरी तहसील चुराह के रूप में की गई है। घायल गाड़ी चालक राम लाल पुत्र शिवदयाल निवासी कवारूई इस वाहन दुर्घटना में घायल हुआ है।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा में खड़ी कार को आग लगा दी।

 

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है तो साथ ही शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। लोगों ने यह मांग की है कि पुलिस इस डंगे की गुणवत्ता की जांच करे और इस बात का भी पता लगाए कि क्या यह निर्धारित मापदंडा पर खरा उतरता है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *