ऐतिहासिक चंबा चौगान में रक्तदान शिविर में बना रिकार्ड 102 लोगों ने रक्तदान किया

चंबा, ( विनोद ): ऐतिहासिक चंबा चौगान में रक्तदान में बना रिकॉर्ड। शिविर में 102 लोगों ने रक्तदान किया। बुधवार को जिला अंजुमन इस्लामिया चंबा द्वारा दिवंगत सदर सैयद दिलदार अली शाह की याद में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। वहीं 25 रक्तदाताओं को रिजर्व ने रखा गया। शिविर में सदर विधायक नीरज नैयर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहें।

 

विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि जिला चंबा में आपसी भाईचारे का जो सौहार्द बरसों से बना हुआ है उसे कायम रखने में जिला अंजुमन इस्लामिया के दिवंगत सदर सैयद दिलदार अली शाह की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि उनके दिखाए गए मार्ग पर जिला अंजुमन इस्लामिया की वर्तमान इकाई पूरी तरह से चल रही है और इसी का प्रमाण है कि जिला मुख्यालय में कितने बड़े स्तर पर इस रक्तदान शिविर का आयोजन सफलता से किया गया। चंबा विधायक ने जिला अंजुमन इस्लामिया चंबा को 21000 रूपए देने की घोषणा की।

 

सदर ने विधायक को सम्मानित किया

मुख्य अतिथि का जिला अंजुमन इस्लामिया सदर चंबा सैयद डॉक्टर इसरार अली शाह ने शाल, ट्रॉफी व समृद्धि चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि बीते 3 वर्षों से यह संस्था अपने दिवंगत पूर्व सदर की याद में यह रक्तदान शिवर आयोजित कर रही है और इस बार संस्था ने मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रही रक्तदान की कमी को देखते हुए 100 यूनिट से अधिक रक्तदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया था जिसे 102 रक्तदाताओं के सहयोग से सफलतापूर्वक हासिल किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में पांच महिलाओं व 97 पुरुषों ने रक्तदान किया। दिन में पहली बार रक्तदान करने वाले 25 रक्तदाता शामिल रहे तो वही इस शिविर के माध्यम से 8 यूनिट नेगेटिव और 94 यूनिट पॉजिटिव रक्तदान दर्ज हुआ। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हुआ।

 

ऐतिहासिक चंबा चौगान में रक्तदान, 102 ने खून दिया,रिकॉर्ड बना

एक युवती रक्तदान करती व स्वास्थ्य जांच करवाते रक्तदाता 

 

ये भी पढ़ें: चंबा के इस अध्यापक ने कमाया नाम।

 

शिविर में यह भी रहे मौजूद

शिविर में गुज्जर कल्याण सभा के प्रधान गुलाम रसूल, मुस्लिम वेल्फेयर सोसायटी चंबा के प्रधान लतीफ मुहम्मद, अंजुमन इस्लामिया सदर सलूणी फारुक बट्ट, अंजुमन इस्लामिया सदर तीसा मौलाना हसनदीन, अंजुमन इस्लामिया साहो के प्रधान लियाकत खान,यंग मुस्लिम  एसोसिएशन शाकिर अली शाह, नगर परिषद चंबा वार्ड चौहान के पार्षद खालिद मिर्जा, गागला पंचायत प्रधान लालू, चंबा जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष मदन रावत, चंबा प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें: खाई में गिरी कार, एक युवक की गई जान।