Bharmour Water freeze

Chamba News : लेह-लद्दाख की तर्ज पर भरमौर में एंटी फ्रीजिंग तकनीक से मिलेगा पानी

Bharmour Water freeze : लेह-लद्दाख की तर्ज हिमाचल के भरमौर में एंटी फ्रीजिंग तकनीक को जल शक्ति विभाग अंजाम देने जा रहा। कुगती व पूलन पंचायत के लोग सर्दियों में बर्फ पिघाल कर प्यास बुझाने को मजबूर नहीं होंगे। चंबा, ( विनोद ): लेह-लद्दाख(leh.ladakh) की तर्ज हिमाचल के भरमौर की ग्राम पंचायत कुगती(kugti) व पूलण पंचायत में इस तकनीक के माध्यम से 10 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि खर्च कर पेयजल सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इस पेयजल योजना की विशेषता यह होगी कि यह एंटी फ्रीजिंग तकनीक पर आधारित होगी। 4200 लोग लाभान्वित होंगे-मोंगरा जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता चंबा राजेश मोंगरा ने बताया कि इस योजना से कुगती व पूलण पंचायत में रहने वाले 4200 लोगों को 12 माह पेयजल सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के अंत से पहले इन दोनों पंचायतों के लोगों को यह सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी। इस योजना के तहत दोनों पंचायतों में एक-एक स्टोरेज वाटर टैंक(water tank) बनाया जाएगा जिसकी क्षमता एक लाख के करीब होगी।  ये भी पढ़ें : बीजेपी ने सीएम दौरे को लेकर कांग्रेस को घेरा। इतनी लंबी नई भूमिगत पाइप लाइन बिछेगी जिंक-एल्युमिनियम(aluminium) के टैंक बनाए जाएंगे तो साथ ही करीब 10 किलोमीटर की नई पेयजल लाइन बिछाई जाएगी जो पूरी...

Continue reading