जिला चंबा के 526 एसपीओ हिमाचल सरकार से खफा, नहीं मनाई दिवाली
SPO Welfare Association Chamba : जिला चंबा का SPO वेल्फेयर संघ सरकार से खफा है। वजह यह है कि अन्य कर्मचारियों की तरह उन्हें 28 को वेतन नहीं मिला। इस वजह से एसपीओ वर्ग ने नहीं मनाई दिवाली। सोशल मीडिया में संदेश जारी।
चंबा, ( रेखा शर्मा ) : हिमाचल कर्मचारी(Himachal employees) वर्ग इस बार दिवाली धूमधाम से मनाए इसके लिए सरकार ने अक्तूबर माह को वेतन 28 तारीख को ही जारी कर दिया। यही नहीं सेवानिवृत कर्मचारी वर्ग पर भी अपनी नजरे इनायत कर पेंशन जारी करने के आदेश दिए। सरकार का फैसला त्योहारों की खुशी को दोगुना कर गया।
इस बीच हिमाचल का एसपीओ (SPO) निराश रहा। वजह यह थी कि सरकार ने इस वर्ग को यह तोहफा नहीं दिया जिस वजह से यह वर्ग कही न कही सरकार से खफा नजर आ रहा है। जम्मू-कश्मीर राज्य की सीमा से सटे चंबा जिला की सीमा की सुरक्षा में बीते करीब 26 वर्षों से पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े एसपीओ वर्ग को उम्मीद थी कि सरकार उन्हें भी यह तोहफा देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
एसपीओ वेलफेयर एसोसिएशन उपाध्यक्ष...