हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आइकॉन जसप्रीत पाल चंबा पहुंचे, इस काम को अंजाम देंगे
voting awareness in Chamba : हिमाचल के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल पर निकला हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आइकॉन जसप्रीत पाल चंबा पहुंचे। प्रशासन ने उनका स्वागत किया। मंडी से संबंध रखने वाले इस साइक्लिस्ट का जिला मंडी से नाता है।
चंबा, ( रेखा शर्मा ) : जसप्रीत पाल साइकिल द्वारा बनीखेत से लेकर चंबा तक विभिन्न गांवों व कस्बों से होते हुए जिला मुख्यालय चंबा पहुंचे जहां पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने उनका स्वागत किया व उन्हें सम्मानित किया। जसप्रीत पाल ने बनीखेत(Banikhet) से चंबा सड़क मार्ग के विभिन्न स्थानों पर लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध में मतदान का महत्व समझाते हुए मतदान करने बारे संदेश दिया।
इस अवसर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनेड तथा मिलेनियम निजी महाविद्यालय चनेड में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां पर प्रदेश आइकन जसप्रीत पाल(icon jaspreet pal) का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग(Election Commission of India) के दिशा निर्देशानुसार जिला चंबा में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर विभिन्न प्रकार के...