Mandi News : हिमाचल का पटवारी 3 हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस ने धरा
Vigilance Major action mandi : हिमाचल में विजिलेंस टीम ने पटवारी को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा है। विजिलेंस टीम ने आरोपी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई।
मंडी( ब्यूरो ) : हिमाचल के जिला मंडी की सराज घाटी(Seraj Valley) के गुड़ाह कांढीधार पटवारखाना में तैनात पटवारी पर शाम के वक्त विजिलेंस ने रिश्वत लेने के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी पटवारी पर राजस्व कार्य करने के बदले 3000 रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगा है।
विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला मंडी की तहसील थुनाग के गांव बरसोआ के निवासी भागचंद ने विजीलैंस(vigilance) में शिकायत दर्ज करवाई थी कि गुड़ाह कांढीधार पटवार सर्कल का पटवारी राजस्व संबंधित कार्य के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत(Bribe) मिलने पर काम करने की बात कह रहा है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह बैंक ऋण लेने के लिए पटवारी से जरूरी कागजात लेने गया था। पटवारी ने कार्य के बदले 10 हजार की रिश्वत मांगी। विजिलेंस ब्यूरो(vigilance bureau) की टीम ने शिकायतकर्ता के साथ मिलकर आरोपी...