Pangi Valley update

जिला चंबा की पांगी घाटी में कड़ाके की ठंड,अब तक आधा से 1 फीट बर्फ दर्ज,कई गांव अंधेरे में डूबे

Pangi Valley update : जिला चंबा की पांगी घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ गई है। घाटी में अब तक आधा से 1 फीट बर्फ दर्ज हो चुकी है। लोग घरों में दुबकने को मजबूर हुए। घाटी के 15 बिजली ट्रांसफार्मर बंद पड़ गए है जिस वजह से कई गांव अंधेरे में डूबे। चंबा,( विनोद ): हिमपात होने से लोगों को राहत भले मिली हो लेकिन हिमाचल की जनजातीय पांगी घाटी का जनजीवन फिर से प्रभावित हुआ है। घाटी मुख्यालय किलाड़ में बुधवार शाम तक आधा फुट तो घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में 1 फुट बर्फ दर्ज की जा चुकी है। हिमपात के कारण पांगी घाटी में वाहनों की रफ्तार थम गई है। लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में दिक्कत पेश आई। बर्फबारी की वजह से पांगी का जनजीवन प्रभावित हुआ है। घाटी के 15 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद पड़ गए हैं। पांगी के पंचायत रेई, थांथल, सौर, कुमार, परमार व प्रेग्रा की बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। बिजली गुल होने के चलते इन पंचायतों के दायरे में आने वाले गांव वालों को अगले कुछ दिनों तक सर्द रातें अंधेरे में काटनी पड़ सकती है। विद्युत बोर्ड सर्किल डलहौजी के अधीक्षण अभियंता राजीव ठाकुर ने बताया कि मंगलवार दोपहर...

Continue reading