Himachal News : हिमाचल के 2100 शराब के ठेकों को बेचना सुक्खू सरकार के लिए चुनौती
HP liquor policy : सियासी संकट में फंसी सुक्खू सरकार अब शराब ठेका नीलामी प्रक्रिया में उलझी नजर आ रही। हिमाचल की नई आबकारी नीति 2024-25 के माध्यम से हिमाचल को मालामाल करने की सोच को जमीनी जामा पहनाने में माथा पच्ची करनी पड़ रही।
चंबा, ( विनोद ): अबकी बार हिमाचल के 2100 ठेकों की नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से सरकार ने 2700 करोड़ रुपए अर्जित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है लेकिन अब तक यह दूर की कोडी नजर आता दिख रहा है। सरकार को यह लक्ष्य हासिल करना सिरदर्द(Headache) बनता नजर आ रहा। शुरुआती दौर में शराब(liquor) के ठेके की नीलामी का दौर लगभग पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक महज 6 जिलों में कामयाबी हासिल हुई है।
इसमें भी अब बारीकी के साथ नजर दौड़ाई जाए तो शराब के कुछ यूनिट में तो विभाग को मामूली सा लाभ अर्जित हुआ है जबकि हिमाचल का सबसे बड़ा जिला कांगड़ा सहित मंडी, बिलासपुर, ऊना, नूरपुर व चंबा में नीलामी प्रक्रिया का पहला दौर असफल रहा। यही वजह है कि अब सरकार नीलामी(auction) के दूसरे दौर को अंजाम देने जा रहा है। 9 मार्च को कांगड़ा, व बिलासपुर, 10 को मंडी व 11 को चंबा, ऊना व नूरपुर में दोबारा...