avalanche HP

Avalanche HP : पांगी में हिमखंड गिरने की आशंका, ऊंचे क्षेत्रों में न जाने की एडवाइज

Avalanche HP : पांगी में भारी बर्फबारी से हिमखंड गिरने की आशंका पैदा हो गई है। मौसम विभाग ने जारी यलो अर्ल्ट जारी किया है। इस वजह से लोगों में बीते वर्ष घटी ऐसी घटनाओं की यादें ताजा हो गई है।  चंबा, ( विनोद ): इस बात भले पांगी घाटी में बर्फबारी बीते वर्षों के मुकाबले कम दर्ज हुआ है लेकिन बीते तीन दिनों से जिस तरह से घाटी में बर्फ गिरी है उससे एक बार फिर पांगी वासियों को विशेष सतर्कता बरतने की पांगी प्रशासन ने एडवाइज दी है। पांगी वासियों को इसके प्रति गंभीरता दिखाने की जरूरत है। आवासीय आयुक्त पांगी रितिक जिंदल ने कहा कि पूर्व के वर्षों में पांगी घाटी के कुछ क्षेत्रों में हिमस्खलन गिरने की घटनाएं घटी थी। राहत की बात रही कि इसमें किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था। ऐसे में पांगी घाटी का मुर्छ, फिंडपार, संसारी नाला व मिंधल नाला हिमखंड गिरने की दृष्टि से संवेदनशील माने जाते हैं। RC Pangi ने कहा कि पांगी घाटी में शुक्रवार को दिन भर धूप खिली रही लेकिन भारत मौसम विभाग केंद्र शिमला द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 3 व 4 फरवरी यानी शनिवार व रविवार को जिला चंबा के अलग-अलग स्थानों पर भारी...

Continue reading