चंबा के 159 ट्राइवल गांव में मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा मिलेगी
tribal majority villages of Chamba : जिला चंबा के 159 ट्राइवल गांव में मोबाईल मेडिकल यूनिट सेवा से जुड़ जाऐंगे। इसके लिए जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कमर कस ली है। खंड चिकित्साधिकारियों को निर्देश जारी।
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के 159 ट्राइवल गांव में मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा से जुड़ पाए इस दिशा में संबंधित खंड चिकित्साधिकारी सरकार के आदेशों के अनुरूप कार्रवाई अमल में लाए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की जिला स्तरीय मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएमओ चंबा डा. विपिन ठाकुर ने यह निर्देश दिए।
सीएमओ चंबा डॉ विपिन ठाकुर ने बैठक में मौजूद जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंड़ों के खंड चिकित्साधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत चयनित गांवों में भरमौर के 30, पांगी के 48, चंबा के 34, तीसा के 30 भटियात के 16 व सलूणी का 1 जनजाति बाहुल्य गांव का नाम इस सूची में शामिल है।
ड्रेस कोड का विशेष ध्यान रखे - डॉ विपिन
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विपिन ने कहा कि बैठक...