health news : आयुर्वेद अस्पताल चंबा में सस्ती निजी टेस्ट सुविधाएं बंद
Chamba Test lab Shuts Down : जिला आयुर्वेद अस्पताल चंबा में सस्ती निजी टेस्ट सुविधाएं बंद होने से उपचार के लिए भर्ती रोगियों को ऊंचे दाम चुकाने को मजबूर होना पड़ा रहा है।
चंबा, ( विनोद ) : जिला आयुर्वेद अस्पताल चंबा में कम दर पर निजी टेस्ट सुविधा के बंद हो गई है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा लिया गया यह निर्णय रोगियों के लिए मानसिक व आर्थिक तंगी का कारण बना है तो इससे अस्पताल की rks को भी आर्थिक नुकसान पहुंचा है। ऐसे में लोगों ने जिला प्रशासन से राहत की मांग की है।
जानकारी के अनुसार आयुर्वेदिक चिकित्सा चंबा में उपचाराधीन रोगियों को बाजार से कम दरों पर टेस्ट जांच सुविधा मिल सके, इसके लिए निविदा प्रक्रिया के माध्यम से निजी लैब को काम दिया गया था, लेकिन एक वर्ष से अधिक समय होने के बावजूद नये सिरे से इस दिशा में tender प्रक्रिया नहीं बुलाई गई थी।
ऐसे में अस्पताल प्रबंधन की नियत पर प्रश्न खड़े होने लगे थे। निविदा अवधि समाप्त होने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन उसी private lab पर मेहरवान था जिस वजह से यह मामला...