Chamba health department take Big action

Health News : चंबा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, दुकान को सील किया

Chamba health department take Big action: जिला चंबा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। सरोल पंचायत में मौजूद एक दवा की दुकान को विभाग ने सील कर दिया है। दवा निरीक्षक ने यह कार्यवाही अमल में लाई है। चंबा, ( विनोद ): सरोल पंचायत में स्वास्थ्य विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई की क्यूंकि दवा की दुकान में दुकानदार नारकोटिक्स पदार्थों का रिकॉर्ड नहीं रख रहा था। जबकि इसे बेचने से पहले इसका पूरा रिकॉर्ड रखना पड़ता है। रिकॉर्ड इस बात की जानकारी रखनी पड़ती है कि दुकानदार के पास कुल कितने नारकोटिक्स पदार्थ थे और बिके बैचे। इस रिकॉर्ड की कमी की वजह से यह कार्यवाही अमल में लाई। जानकारी के अनुसार सरोल में दवा निरीक्षक(drug inspector) दवाइयों की गुणवत्ता जांचने को निरीक्षण करने पहुंचा। वहां मौजूद एक दुकान में निरीक्षण करने पर नारकोटिक्स का कोई रिकॉर्ड नहीं पाया गया। इस पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान को सील किया गया। विभाग ने संबन्धित दुकानदार को इस बारे स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। इस बारे में पता चलने पर लोगों ने विभाग की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए...

Continue reading

CM Sukhu foundation stone Gagret

Una News : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू गगरेट विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे

CM Sukhu foundation stone : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू गगरेट विधानसभा क्षेत्र के भंजाल में 5 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास करेंगे। मत्स्य पालन विभाग के अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र दियोली की आधारशिला भी रखेंगे।  ऊना, ( ब्यूरो ) : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर बुधवार को उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने भंजाल का दौरा कर वहां व्यवस्थाओं को जांचा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम हिमाचल(CM Himachal) के दौरे बारे जानकारी देते हुए जतिन लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर साढ़े 3 बजे के करीब भंजाल पहुंचेंगे।  इस दौरे में मुख्यमंत्री विकास परियोजनाओ के नींव पत्थर(foundation stone) रखने के उपरांत 5 बजे शिमला(Shimla) को प्रस्थान करेंगे। बता दें, इससे पहले मुख्यमंत्री ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अघलौर में 10 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास भी किया है। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में पेखूबेला में हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड(HPPCL) की 32 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना(energy project) का लोकार्पण(Inauguration) किया है।  पेखूबेला के बाद अब भंजाल और अघलौर सौर ऊर्जा परियोजनाओं के पूर्ण होने पर जहां ऊना जिला...

Continue reading