shameful : Woman brutally assaulted Chamba, case registered

चंबा में महिला सफाई कर्मी पर हमला कर बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती

Woman brutally assaulted Chamba : चंबा में महिला सफाई कर्मी पर हमला कर बेरहमी से पीटने का मामला दर्ज हुआ है। महिला उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज। चंबा, ( विनोद ): नगर परिषद चंबा के मोहल्ला जुलाहकड़ी में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम करने वाली महिला सफाई कर्मी के साथ एक युवक ने बेरहमी से मारपीट की। इस दौरान महिला को गंभीर चोटें आईं इसके चलते उसे उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार घायल सपना कुमारी पत्नी पवन कुमार निवासी गांव दरकेटी ने पुलिस को बताया कि वह नगर परिषद चंबा के सफाई(sanitation) ठेकेदार के अधीन कार्य करती है। बुधवार सुबह जब वह जुलाहकड़ी में डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित कर रही थी तो किराये के कमरे में रह रहे एक युवक को लंबित कूड़ा(garbage) शुल्क का भुगतान करने बारे बताया। इस बात पर युवक भड़क गया और उसके साथ दुर्व्यवहार(abuse) करने लगा। जब उसने पलटकर जवाब दिया तो युवक आग बबूला हो गया और उसकी बेरहमी से पिटाई(brutally...

Continue reading

Chamba retired police personnel

Chamba News : सेवानिवृत पुलिसकर्मी आर्थिक तंगी से जूझने को मजबूर, महानिदेशक से लगाई गुहार 

Chamba retired police personnel : हिमाचल पुलिस से सेवानिवृत हुए पुलिस कर्मचारियों को इन दिनों भारी आर्थिक तंगी से जूझने को मजबूर है। इस वजह से वे अपना उपचार करवाने में खुद को असहाय पा रहे हैं। जिला चंबा मुख्यालय में आयोजित सेवानिवृत पुलिस कर्मचारियों की बैठक(meeting) में यह खुलासा हुआ। चंबा, ( विनोद ): पुलिस विभाग से सेवानिवृत जिला चंबा के पुलिस कर्मियों के संगठन की त्रैमासिक बैठक वीरवार को चंबा के होटल सिटी हार्ट में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता रिटायर्ड डीएसपी परस राम ने की। बैठक में सेवानिवृत उप पुलिस अधीक्षक जर्म सिंह, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर(Inspector) बलदेव राम, हेमराज, जगदीश चंद, ओंकार सिंह, टेक चंद, दिवान चंद, अशोक व देसराज सहित अन्य मौजूद रहे। Retired police personnel meeting बैठक में सेवानिवृत पुलिस कर्मचारी वर्ग से संबंधित मांगों व समस्याओं पर चर्चा हुई। लंबे समय से लंबित पड़े मेडिकल(medical) बिल भुगतान नहीं होने पर सेवानिवृत(retired) पुलिस कर्मियों ने रोष जताया। उनका कहना था कि मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं होने से सेवानिवृत कर्मचारियों को अपना उपचार करवाने में आर्थिक(Financial) तंगी झेलनी पड़ रही। ऐसे में इस मामले को पुलिस विभाग व एसपी(SP) चंबा के...

Continue reading

Nurpur Police Success

Kangra News : हिमाचल प्रदेश में पिट एनडीपीएस अधिनियम का एक और मामला दर्ज

Nurpur Police Success : हिमाचल प्रदेश में पिट एनडीपीएस अधिनियम का एक और मामला प्रकाश में आया है। खास बात यह है कि यह मामला भी पुलिस जिला नूरपुर का ही है, जहां पुलिस ने एक बड़ी मछली को काबू करने में सफलता(Success) प्राप्त की है। नूरपूर न्यूज : पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत 26 अक्तूबर, 2023 को पुलिस थाना नूरपुर के अधीन उपमंडल इंदौरा के अटाहड़ा में नाकाबंदी(blockade) के दौरान नीरज कुमार उर्फ कोबरा पुत्र जगदीश चंद निवासी गांव व डाकघर गोलवां, तहसील फतेहपुर से 50.46 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद की थी, जिस पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम(ndps act) 21, 25 के तहत मामला दर्ज किया था।  एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि छानबीन में पाया गया कि उक्त आरोपी को इससे पहले भी एनडीपीएस अधिनियम के तहत कई मामलों में गिरफ्तार(Arrested) किया गया था लेकिन बार-बार गिरफ्तार होने के बावजूद उसने नशे का अवैध कारोबार(illegal drug trade) जारी रखा। इस पर 11 नवम्बर, 2023 को एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने एक प्रस्ताव सचिव (गृह) हिमाचल प्रदेश सरकार(Himachal Pradesh...

Continue reading