Ranjani smc meeting

बड़ी राहत : रंजनी स्कूल में शिक्षण प्रक्रिया फिर से शुरू

Ranjani smc meeting : मंगलवार को वक्त सरकार को बड़ी राहत मिली जब प्राथमिक पाठशाला रंजनी में शिक्षण प्रक्रिया फिर से शुरू करने पर सहमति बनी। आंदोलित अभिभावकों ने कड़े रूख में नर्मी लाते हुए स्कूल में बच्चे भेजने पर हामी भरी। smc ने sdm को अल्टीमेटम दिया कि 15 दिनों में नियमित अध्यापक नहीं मिला तो फिर से आंदोलन होगा। सलूणी,( दिनेश): पूर्व शिक्षा मंत्री के चुनाव क्षेत्र डल्हौजी की ग्राम पंचायत किहार प्राथमिक पाठशाला रंजनी नियमित अध्यापक को तरस रहा है। बीते माह स्कूल में सब कुछ सामान्य था। दो अध्यापक इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे गांव रंजनी, त्रिडग्रां, जेथल और थनोती के 57 बच्चों को शिक्षित कर रहे थे, लेकिन पांच माह पहले एक अध्यापक का तबादला हो गया तो शेष तैनात एकलौते अध्यापक की पदोन्नति होने की वजह से वह भी चला गया। ऐसे में स्कूल की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से काम चलाऊ नीति पर आश्रित हो कर रह गई। इस वजह से स्कूल में पढ़े रहे बच्चों ने इस व्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। अभिभावकों व पीटीए ने फैसला लिया कि सरकार जब तक स्कूल में नियमित अध्यापक की...

Continue reading