net jrf exam news

net jrf exam news : चंबा की बेटी ने महज 21 वर्ष की आयु में यह सफलता पाई

net jrf exam news : hpu छात्रा कनिका ने महज 21 वर्ष की आयु में इतिहास विषय में नेट-जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिला चंबा का नाम रोशन किया है। कनिका शोध कार्य करने के साथ शिक्षिका बनना चाहती है। चंबा, ( विनोद ): चंबा नगर से सटी ग्राम पंचायत लुड्डू के गांव चलूना की रहने वाली कनिका की सफलता को लेकर हर कोई प्रसन्न है। कनिका ने छोटी सी उम्र में यह सफलता अपने नाम की है जिसके चलते उसे शोध करने के लिए सरकार छात्रवृत्ति के रूप में तरफ से हर माह 30 हजार रुपए की राशि देगी। प्राथमिक से लेकर जमा तक की शिक्षा सरकारी स्कूल में प्राप्त करने वाली कनिका ने बीए तक क़ी पढ़ाई डिग्री कॉलेज चम्बा में की और वर्तमान में कनिका एचपीयू शिमला से इतिहास विषय मे एमए तीसरे समेस्टर की पढ़ाई कर रही है। कनिका का कहना है कि उसे शिक्षक बनने का शौक था, परन्तु जब वो चम्बा कॉलेज पहुंची तो सहायक आचार्य आशीष से उन्हें भी कॉलेज के सहायक आचार्य बनने की प्रेरणा मिली और उनसे खूब मार्गदर्शन भी मिला।   वह लगातार अपनी पढ़ाई में मग्न रही और दिसंबर 2023 में आयोजित नेट परीक्षा में उन्होंने 21 वर्ष की आयु में जेआरएफ के साथ नेट NET परीक्षा...

Continue reading

salooni news

चंबा के सलूणी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में 97 शिकायते व मांगें सामने आई

salooni news : जिला चंबा के सलूणी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके मध्यम से 97 शिकायते व मांगें सुनी गई । डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित यह कार्यक्रम जिला चंबा में यह चौथा कार्यक्रम था जिसके माध्यम से विधानसभा क्षेत्र डलहौजी की 10 पंचायतों के लोगों ने अपनी समस्याओं व मांगों को उठाया। सलूणी, ( दिनेश ): डल्हौजी विधानसभा के उपमंडल मुख्यालय सलूणी में आयोजित सरकार गांव के द्वार(sarkar gaon ke dwar ) कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष(assembly speaker) कुलदीप सिंह पठानिया ने की। पठानिया ने लोगों की मांगों व शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों को उनके निवारण के निर्देश दिए। भाजपा विधायक मौजूद रहे कार्यक्रम में लोगों द्वारा 31 शिकायते(complaints) तथा 66 मांगे रखी गई। कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के माध्यम से जहां एक ओर लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है वहीं लोगों द्वारा रखी जा रही विभिन्न मांगों से क्षेत्र की आवश्यकताओं की जानकारी भी सरकार के समक्ष पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम पूर्व सरकारों के समय शुरू हुए सरकार जनता के द्वार व जनमंच(Janmanch) तरह के कार्यक्रमों से पूर्ण रूप से भिन्न है। सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम...

Continue reading

Chamba Rural Fest

Chamba Rural Fest news: चम्बा में रूरल फेस्ट में पारंपरिक व्यंजनों के चटखारे लाने का मौका

Chamba Rural Fest news: चम्बा में रूरल फेस्ट 3 दिन आयोजित होगा। रूरल फेस्ट कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियाें को 25 से 28 जनवरी तक चलो चंबा अभियान के तहत अंजाम दिया जाएगा। चंबा, (विनोद): ग्रामीण उत्सव में लोगों को पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाने के साथ-साथ पारंपरिक खेल गतिविधियों, प्रदर्शनी, सेल, म्यूजिक सहित ग्रामीण जीवन के बारे में करीब से जाने का मौका मिलेगा। नोट ओन मैप संस्था के सह संस्थापक मनुज शर्मा व जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कार्यक्रम का आगाज होगा। यह आयोजन स्वयं सहायता समूह चंबा री डिस्कवर्ड, गाब्दिका, हॉलिस्टिक हिमालय एफपीसी, ग्राम समिति चमीनू व युवक मंडल चढीयारा द्वारा मिलकर किया जा रहा है। 25 जनवरी को इंस्टा मीट व सस्टेनेबल जर्नी एवं टाइमलेस मेमोरी के साथ अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएगी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। 27 को पारंपरिक खेल गतिविधियों का आयोजन होगा। जबकि 28 जनवरी को कवि सम्मेलन मेडिकल कैंप और समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान एचटूओ आनंदम में ग्रामीण स्टॉल, रफी हाउस में पारंपरिक स्टाल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही एचटूओ आनंदम सरवन वाटर मिल गुरुकुल में खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।   महिला समूह की ओर से...

Continue reading

Health Camp Samleu news

समलेऊ में 161 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया, जेएडंके का मास्का भी शामिल रहा

Health Camp Samleu news : समलेऊ में आयुष विभाग ने आयुर्वेदिक चिकित्सा जांच शिविर लगाया। 8 गांवों के 161 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। इन गांवों में एक गांव जेएडंके का मास्का गांव भी शामिल रहा। लोगों की शुगर व रक्त जांच को अंजाम दिया गया। बनीखेत, ( रणजीत ): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का लोगों के साथ-साथ स्कूल में पढने वाले बच्चों ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने के रूप में लाभ उठाया। जांच शिविर में मुफ्त दवाएं वितरित की गई। इस चिकित्सा शिविर में माध्यम से जिन 161 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई इनमें एनीमिया के 56, रक्तचाप के 34, मधुमेह के 16, खांसी जुकाम के 14, अग्निमांध के 28, बवासीर के 4, अनिद्रा के 14 और सामान्य कमजोरी के 23 मरीज पाए गए। इस चिकित्सा शिविर में लाभ प्राप्त करने वालों का कहना था कि आयुष विभाग द्वारा आयोजित इस जांच शिविर के माध्यम से उन्हें घर बैठे अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने की सुविधा प्राप्त हुई। ये भी पढ़ें: सरकार गांव के द्वार में इतनी शिकायतें।  यही नहीं इस जांच शिविर के माध्यम से उन्हें लोगों को भी अपने स्वास्थ्य की समय रहते जानकारी प्राप्त हुई कि उन्हें भविष्य में अपने स्वास्थ्य का कैसे ख्याल रखना...

Continue reading

chamba today news

today news chamba चंबा में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में 12 शिकायतें आई

chamba today news : चंबा के हरिपुर में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्याओं से सरकार को बताया। विधानसभा अध्यक्ष ने समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। चंबा, ( रेखा शर्मा ): चंबा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरिपुर में रविवार को जिला का दूसरा सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की तो चंबा विधायक नीरज नैयर विशेष रूप से मौजूद रहे।   कार्यक्रम के माध्यम से विधानसभा सभा अध्यक्ष के समक्ष 12 शिकायतें तथा 52 मांगे रखी गई। विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से सीधा संवाद करते हुए समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया। पठानिया ने कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इसलिए सरकार ने इसे शुरू किया है।  ये भी पढ़ें: हरिपुर में चंबा विधायक ने सीएम के लिए यह बात कही। विधायक नीरज नैय्यर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान बेहतरीन कार्य व्यवस्था सुनिश्चित बनाई है। कार्यक्रम सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में राजस्व विभाग द्वारा मौके पर 12 भूमि के इंतकाल किए  तथा 42 प्रमाण पत्र भी जारी किए।  ये भी पढ़ें: सलूणी में इस दिन होगा सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम। विधानसभा...

Continue reading

Update Chamba

सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में चंबा विधायक नीरज नैयर ने सीएम सुक्खू के लिए बड़ी बात कही

Update Chamba : चंबा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में चंबा विधायक नीरज नैयर ने सीएम सुक्खू की जमकर तारीफ करी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने को मुख्यमंत्री ने 4500 करोड़ का राहत पैकेज जारी कर लोगों को मुसीबत के दौर से बाहर निकाला। चंबा, ( विनोद ): चंबा विधायक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की अर्थ व्यवस्था कमजोर स्थिति में होने के बावजूद मुख्यमंत्री ने 4500 करोड़ रुपए का रिलीफ पैकेज दिया। हालांकि हिमाचल की वित्तीय हालत ठीक नहीं है बावजूद इसके लोगों को राहत पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। विधायक ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि लोगों की समस्याओं को सुने और उनका निवारण करे। चंबा विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर विधायक ने कहा कि किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी और अगले चार वर्षों के दौरान चंबा विधानसभा क्षेत्र के विकास की तस्वीर सामने नजर आएगी।  यह भी पढ़ें:  चाहिए थे 120 महज 40 ने मौजूदगी दर्ज करवाई। विधायक ने कहा कि जब भी कोई समस्या सरकार या हमारे ध्यान में आती है तो समस्याओं के निवारण की हर संभव सहायता करने का प्रयास किया जाता है। इससे लोगों को लाभ मिलेगा।...

Continue reading

chamba Gram Sabha

भटियात की ग्राम पंचायत भगढ़ार में ग्राम सभा कोरम अधूरा रहने से ये कार्य लटके

chamba Gram Sabha news : ग्राम सभा कोरम अधूरा रहा जिस कारण, मनरेगा सेल्फ लटका। 15वां वित्त के सेल्फ भी पारित होने थे, लेकिन कोरम अधूरा रहने से मामला लटका। अब अगली बैठक से उम्मीदें लगी। बनीखेत, (रणजीत) : भटियात विधानसभा की ग्राम पंचायत भगढ़ार की ग्राम सभा की बैठक लोगों की कम उपस्थिति के कारण असफल रही। शुक्रवार को आयोजित ग्राम सभा की बैठक के माध्यम से नये वित्तीय वर्ष 2024-25 पंचायत के विकास की नई रूपरेखा पर जनता की सहमति की मोहर लगाई जानी थी।  मनरेगा सेल्फ(MNREGA Self) व 15वें वित्त आयोग के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों पर लोगों की सहमति से प्रस्ताव पारित किए जाने थे, लेकिन यह सब कार्य नहीं हो पाए क्योंकि ग्राम सभा कोरम(gram sabha quorum) पूरा होने के लिए 120 लोगों की मौजूदगी का दर्ज होना जरुरी थी लेकिन अफसोस की बात है कि महज 40 लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।  भगढ़ार पंचायत प्रधान ब्यास देव ने बैठक बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में माध्यम से कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जानी थी तो साथ ही नये वित्तीय वर्ष में पंचायत के विकास को लेकर किए जाने वाले कार्यों बारे लोगों की राय लेने के साथ सेल्फ पारित किए जाने...

Continue reading

Chowari Camp

चुवाड़ी स्कूल के बच्चों की वोकेशनल गाईडेंस एवं करियर काउंसलिंग के लिए शिविर आयोजित

Chowari Camp news : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चुवाड़ी स्कूल के बच्चों की वोकेशनल गाईडेंस एवं करियर काउंसलिंग की गई। डीसी अपूर्व देवगन व अधिकारियों ने बच्चों का मार्ग दर्शन किया। बनीखेत, ( रणजीत ): चंबा जिला प्रशासन के तत्वावधान में उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चुवाड़ी में भविष्य सेतु एक पहल सुनहरे भविष्य की विषय पर आधारित एक व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं करियर परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। अपूर्व देवगन ने विद्यार्थियों से सिविल सेवा परीक्षा(civil services exam) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करते हुए विद्यार्थियों को आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस सहित अन्य विकल्पों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ाने के साथ कर्तव्य निष्ठा के पालन की बात भी अपने संबोधन में कही। ये भी पढ़ें: अब चंडीगढ़ की वजाए चंबा में होंगे यह स्वास्थ्य टेस्ट। अपूर्व देवगन ने विशेष कर अभिभावकों एवं शिक्षकों का आह्वान किया कि वे बच्चों की रुचि एवं प्रतिभा के अनुरूप सीखने के लक्ष्य निर्धारित करने में सहयोग करे। उन्होंने कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रशंसा एवं सराहना भी महत्वपूर्ण रहती है। इससे पूर्व जिला रोजगार अधिकारी(employment officer) अरविंद सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को श्रम एवं रोजगार विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी...

Continue reading

Health Chamba

अब चंबा में ही कैंसर, हेपेटाइटिस व थायराइड से संबंधित टेस्ट कम दरों पर उपलब्ध

Health Chamba : अब कैंसर, हेपेटाइटिस व थायराइड टेस्ट सुविधा चंबा में मिलेगी। रेडक्रॉस चंबा में इसकी व्यवस्था फुली ऑटोमेटिक इम्यूनोऐसे एनालाइजर मशीन स्थापित करके की। चंबा, ( रेखा शर्मा ): उपायुक्त अपूर्व देवगन ने रेडक्रॉस की इस मशीन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पहले इस प्रकार के टेस्ट रिपोर्ट को चंडीगढ़ आदि भेजे जाते थे। अब इन टेस्टों की रिपोर्ट उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि डलहौजी, तीसा व चुवाड़ी स्थित रेड क्रॉस शाखा की लेबोरेटरी से भी उक्त टेस्टों के सैंपल चंबा भेजे जाएंगे। यहां से ईमेल के माध्यम से उनकी रिपोर्ट वहीं पर उन्हें उपलब्ध करवा दी जाएगी। इससे जिला के दूर दराज क्षेत्र की आम जनता को लाभ मिलेगा।उन्होंने यह भी कहा कि यह सभी टेस्ट चंबा में स्थित लेबोरेटरी से अपेक्षाकृत बहुत ही कम दर पर उपलब्ध रहेंगे। ये भी पढ़ें: चंबा में यह प्रशिक्षित वर्ग सड़कों पर उतरा। अपूर्व देवगन ने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा पहले से ही सभी प्रकार के टेस्टों की सुविधा आम जनता को अन्य लेबोरेटरी के अपेक्षाकृत कम दरों पर उपलब्ध करवाई जा रही है इस मशीन के स्थापित होने से जिला वासियों को और बेहतर सुविधा मिलेगी।  ये भी पढ़ें: सलूणी में इस कार्यक्रम के आयोजन की बैठक आयोजित। इस अवसर...

Continue reading

Guest Teacher News

Guest Teacher News : चंबा में प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापक संघ का विरोध प्रदर्शन, रोष रैली निकाली

Guest Teacher News : चंबा में गेस्ट टीचर नीति का विरोध प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापक संघ ने किया। जिला पुस्तकालय परिसर से उपायुक्त कार्यालय चंबा तक रोष रैली निकाली। चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के सरकारी स्कूलों में खाली चल रहें अध्यापकों के पदों को भरने के लिए सरकार ने गेस्ट अध्यापक नीति को लागू करने की घोषणा की है। सरकार की नीति के खिलाफ प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापकों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है। जिला चंबा में भी इस नीति के विरोध में स्वर मुखर हो गए है। प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापक संघ के आह्वान पर प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापकों ने उपायुक्त कार्यालय परिसर तक रैली निकालकर अपना विरोध जताया। प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों ने उपायुक्त अपूर्व देवगन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। युवाओं में राकेश कुमार, प्रताप चंद, रविंद्र कुमार, रमेश कुमार, सचिन कुमार, योगराज, प्रदीप कुमार, कमल कुमार, केवल कुमार, राकेश कुमार ने बताया कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने अपनी पिछली कैबिनेट बैठक में जो गेस्ट अध्यापक नीति के माध्यम से अस्थायी भर्ती करने का निर्णय लिया है।  ये भी पढ़ें: 24 को सलूणी में लगेगा जन समस्याओं का द्वार। इस निर्णय से प्रदेश भर के युवा बेरोजगार अध्यापकों में रोष है। बताया कि यह नीति वर्तमान में आरएंडपी नियमों...

Continue reading

News Salooni

सलूणी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में इन 10 पंचायतों की समस्याएं सुनी जाएंगी

News Salooni : सलूणी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम 24 जनवरी को आयोजित होगा। सफल कार्यक्रम बनाने को एसडीएम कार्यालय सलूणी में बैठक आयोजित हुई। सलूणी, ( दिनेश ): 10 पंचायतों की समस्याएं हिमाचल अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया सुनेगे। जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र डल्हौजी के उपमंडल मुख्यालय सलूणी में जनता दरबार सजेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया करेंगे। एसडीएम सलूणी नवीन कुमार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करी। एसडीएम सलूणी नवीन कुमार ने कार्यक्रम बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता की समस्याओं का निवारण किया जाएगा। विकासात्मक योजनाओं पर आधारित प्रदर्शियां प्रदर्शित होंगी विभिन्न विभाग विकासात्मक योजनाओं पर आधारित प्रदर्शियां प्रदर्शित करेंगे। इसके अतिरिक्त मेगा चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा जिसके माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी तो साथ ही दवाइयां वितरित की जाएंगी। ये भी पढ़ें: इन चार सड़कों को मंजूरी मिलने से खुशी की लहर।   एसडीएम सलूणी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सलूणी विकास खंड की 10 पंचायतों के लोगों की समस्याओं को विधानसभा अध्यक्ष सुनेगे और मौके पर ही उनके निवारण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। इन पंचायतों में सलूणी, सिंगाधार, दिघाई, ब्याणा, खरल, किलोड़, मंजीर, सियूला, खरौटी...

Continue reading

news chamba

news chamba : चंबा के किसानों और कृषि-उद्यमियों का सशक्तिकरण सुनिश्चित बनाने का प्रयास

news chamba : जिला चंबा में वित्तीय जागरूकता से किसानों और कृषि-उद्यमियों का सशक्तिकरण सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के माध्यम से जिला चंबा में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इनके बारे में जानकारी दी गई। चंबा, ( विनोद ): कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि किसानों और बागवानों को सशक्त बनाने के लिए विश्व बैंक से वित्त पोषित हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के तहत जिला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस एकदिवसीय कार्यशाला को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य वित्तीय जागरूकता से किसानों और कृषि-उद्यमियों का सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि किसान व बागवान उपलब्ध संसाधनों का पूर्णतया उपयोग कर विभाग के सहयोग और आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर परिपूर्णता को हासिल करने का प्रयास करें। उन्होंने यह भी आह्वान किया कि किसान व बागवान सेब जैसे उत्पादों की प्रोसेसिंग और ग्रेडिंग आवश्यक करवाएं ताकि मार्केट में उनको उनके उत्पाद का उचित दाम मिल सके।  यह भी पढ़ें: जिला के इन क्षेत्रों को जल्द राहत मिलेगी। उपनिदेशक उद्यान डॉ प्रमोद शाह ने जिला में हिमाचल प्रदेश हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट परियोजना के तहत की गई उपलब्धियां और गतिविधियों के बारे में विस्तृत...

Continue reading

FCA news chamba

जिला चंबा में 4 सड़क परियोजनाओं को एफसीए की अनुमति मिली, अब इन क्षेत्रों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी

FCA news chamba : जिला चंबा में 4 सड़क परियोजनाओं को एफसीए की अनुमति मिली। लंबे समय से चल रहा लोगों का इंतजार समाप्त हो गया। वन संरक्षण अधिनियम की अनुमति मिलने बारे उपायुक्त अपूर्व देवगन ने इस बारे जानकारी दी। चंबा, ( विनोद ): एफसीए की मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही चार सड़कों के निर्माण कार्य को वन विभाग से हरी झंडी मिल गई है। अब इन सड़कों के निर्माण कार्य की राह में किसी प्रकार की बाधा शेषा नहीं बची है। इन सड़कों में एक वन मंडल चंबा, एक वन मंडल चुराह व एक वन मंडल डल्हौजी के दायरे में आने वाले क्षेत्र में बनाई जानी है।  गुरुवार को आयोजित बैठक में समीक्षा करने के बाद उपायुक्त अपूर्व देवगन ने इस बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन चार सड़क परियोजनाओं को अनुमति मिलने से अब उन क्षेत्रों के गांव भी सड़क सुविधा से जुड़ जाएंगे जिन्हें लंबे समय से इस सुविधा को पाने के लिए इंतजार करना पड़ा है।   इन सड़क परियोजनाओं में वन मंडल चंबा और लोक निर्माण मंडल तीसा के तहत के तहत कियाणी-बगोड़ी-शक्ति-देहरा-टिकरी संपर्क मार्ग को हमलागला की ओर से 5.48 हेक्टेयर क्षेत्रफल के लिए एफसीए (वन संरक्षण अधिनियम) के तहत अनुमति प्रदान की गई है। इसी तरह वन...

Continue reading

national voters day news

national voters day news : जिला चंबा में 25 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा

national voters day news : चंबा में 25 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके सफल आयोजन को लेकर एसडीएम कार्यालय चंबा में एक बैठक आयोजित हुई।। बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई। चंबा, ( विनोद ): national voters day-2024 जिला चंबा में धूमधाम से मनाया जाएगा। उपमंडल स्तर व जिला मुख्यालय में इसका आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय के दरबार हाॅल में इसका आयोजन किया जाएगा। एसडीएम चम्बा अरुण शर्मा की अध्यक्षता हुई। बैठक मे सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों,तहसीलदार,नायब तहसीलदार निर्वाचन के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। एसडीएम चम्बा ने उपस्थित सभी संस्थान प्रमुखों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जिला व उपमण्डल स्तरीय कार्यक्रम दरबार हाल में उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में मनाया जायेगा जिसमें शहरी क्षेत्र के सभी 19 मतदान केन्द्रों के बीएलओ नए मतदाताओं सहित अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर नए मतदाताओं का स्वागत किया जाएगा। ये भी पढ़ें: जिला में यहां जिंदा जला व्यक्ति। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को लोकतन्त्र के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई जाएगी तथा आने वाले चुनावों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। निर्वाचन कानूनगो चम्बा सुनील शर्मा ने...

Continue reading

fire bharmour

fire bharmour : भरमौर में मकान सहित एक मजदूर जिंदा जला, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा

fire bharmour : भरमौर में मकान जला जिस कारण से लाखों रुपए की संपत्ति जल गई। 8 कमराें का मकान जलकर राख होने से उसमें एक रहने वाला एक व्यक्ति भी जिंदा जला। यह आग की घटना भरमौर उपमंडल के लाहल बाजार में घटी।  चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के भरमौर उपमंडल के दायरे में आने वाले लाहल बाजार में आग की घटना में दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आकर एक व्यक्ति जिंदा जला। सूचना मिलने पर पुलिस व अग्निशमन विभाग का दल मौके पर पहुंचा और स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पठानकोट-भरमौर एनएच मार्ग पर लाहल बाजार में दो मंजिला स्लेट पोश मकान बुधवार शाम को आग की चपेट में आ गया। आग की चपेट में आकर 8 कमरों वाला दो मंजिला पूरी तरह से जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मकान में जम्मू-कश्मीर की लेबर के 8 लोग रहते थे, जैसे ही आग लगी तो 7 लोग तो तुरंत बाहर निकल गए लेकिन एक बुजुर्ग मजदूर धुएं में दम घुटने के कारण बाहर नहीं निकल पाया। इससे उसकी मौत हो गई। इस अग्निकांड में 2 सगे भाइयों पुरुषोत्तम कुमार पुत्र देविया राम व उत्तम...

Continue reading

Shimla News

Shimla News: हिमाचल बेस्ट परफॉर्मर पुरस्कार से सम्मानित, मुख्यमंत्री बोले इसी वर्ष नई स्टार्टअप नीति लाएगी सरकार

Shimla News: हिमाचल बेस्ट परफॉर्मर पुरस्कार से सम्मानित हुआ। नई दिल्ली में उद्योग और आन्तरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा आयोजित Startup Ranking-2022 कार्यक्रम में अपने नाम यह उपलब्धि हासिल की। एक करोड़ से कम आबादी वाले राज्य में हिमाचल ने यह उपलब्ध हासिल की। यह पुरस्कार राज्य में बेहतरीन स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए प्रदान किया गया।  शिमला,( ब्यूरो ): इस सम्मान के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उद्योग विभाग और स्टार्टअप टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में अग्रणी बनने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिकीकरण की गति बढ़ाने के साथ रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए स्टार्टअप को बढ़ावा देने में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य सरकार नई स्टार्टअप नीति लेकर आएगी जिसमें ग्रामीण आधारित स्टार्टअप और महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप के लिए विशेष प्रावधान होंगे। राज्य सरकार भारतीय प्रबंधन संस्थान सिरमौर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर और डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस विभाग में नए इन्वेंशन केंद्र स्थापित करेगी।  उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल सरकार के प्रयासों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो रही है। हिमाचल प्रदेश प्रति व्यक्ति सबसे अधिक इनक्यूबेटर सेंटर वाले राज्य में से एक है। हिमाचल...

Continue reading

Gramsabha Salooni

सलूणी ग्राम में 4 पंचायतों पर करोड़ों के विकास कार्यों को हरी झंडी मिली, इस बैठक में हरी झंडी मिली

Gramsabha Salooni : जिला चंबा के विकास खंड सलूणी की 4 पंचायतों के मनरेगा सेल्फ पारित हुए। 4 पंचायतों में ग्रामसभा कोरम पूरा होने से यह संभव हो पाया जिस वजह से विकास कार्य सैल्फ पारित नहीं हो पाए। हालांकि यह ग्रामसभा 6 पंचायतों में आयोजित हुई लेकिन 2 में कोरम अधूरा रहने के चलते वहां इसे अंजाम नहीं दिया जा सका।  सलूणी, ( दिनेश ): डल्हौजी विधानसभा के विकासखंड सलूणी की 6 पंचायतों में नये वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत करोड़ों रुपए खर्च होंगे तो साथ ही 15वें वित्त आयोग में भी लाखों रुपए के माध्यम से विकास कार्य खर्च होंगे। ग्राम पंचायत सलूणी, हडला, भेडला, ब्रंगाल, बाडका व औरा में ग्रामसभा हुई। इनमें ग्राम पंचायत बाडका, सलूणी, हडला व ब्रंगाल में कोरम पूरा हुआ। कोरम पूरा होने के चलते मनरेगा के शैल्फ डाले गए तो साथ ही 15वें वित्त आयोग से किए जाने वाले विकास कार्यों को भी हरी झंडी दी गई। औरा व भडेला में कोरम पूरा नहीं होने की वजह से इन पंचायतों के लिए नये वित्तीय वर्ष में मनरेगा व 15वां वित्त आयोग वर्ष के सेल्फ पारित नहीं हो पाए। पंचायत निरीक्षक अयूब खान ने बताया कि ग्राम पंचायत हडला में मनरेगा के तहत डेढ़ करोड़ व 15वें...

Continue reading

forest damage

forest damage : वन विभाग का कड़ा रूख देख लोनिवि ने 10 लाख रुपए की जुर्माना राशि जमा करवाई

forest damage : चंबा वन विभाग का कड़ा रूख देख लोनिवि ने 10 लाख रुपए की जुर्माना राशि भरी । यह राशि लंबे समय से लंबित पड़ी थी। अलग-अलग डैमेज रिपोर्ट(damage report) के आधार पर 10 लाख रुपए का जुर्माना हुआ था। डीएफओ(DFO) कृतक्ष कुमार ने कहा कि इस बारे में विभाग को अंतिम नोटिस जारी किया गया था।  चंबा, ( विनोद ): विकास कार्य की आड़ में वन संपदा को नुक्सान पहुंचाने के एवज में वन विभाग द्वारा डैमेज रिपोर्ट काटी गई थी लेकिन उनकी राशि लोक निर्माण विभाग ने जमा नहीं करवाई थी। करीब दो वर्ष बीतने को थे। ऐसे में वन विभाग ने कड़ा रूख अपनाया तो लोक निर्माण विभाग ने 10 लाख रुपए की डैमेज के बदले जुर्माना राशि को भर दिया है। वन मंडल चंबा के दायरे में आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में निर्माणाधीन सड़कों को बनाने के दौरान निकले मलबे को वन विभाग की भूमि पर फैंकने के मामले वन विभाग के ध्यान में आए थे। इस मामले पर वन विभाग ने कड़ा रूख दिखाते हुए डैमेज रिपोर्ट काटी थी। dfo चंबा कृतज्ञ कुमार ने बताया कि वन विभाग द्वारा काटी गई अलग-अलग डैमेज रिपोर्ट की कुल राशि 10 लाख रुपए बनती थी। चूंकि यह...

Continue reading

Mandi News

Mandi News : चंबा निवासी पर चरस रखने का अपराध सिद्ध, 12 वर्ष के कठोर कारावास की सजा

Mandi News : चरस रखने का अपराध सिद्ध होने पर विशेष न्यायाधीश मंडी की अदालत ने दोषी को 12 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई तो साथ 1 लाख 20 हजार रुपए जुर्माना किया। जुर्माना अदा नहीं करने की सूरत में दोषी को 14 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी। मंडी, ( ब्यूरो ): जिला न्यायवादी मंडी विनोद भारद्वाज ने बताया कि 1 सितंबर 2022 को पुलिस ने पुंघ में फोरलेन पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान शाम करीब सवा 6 बजे सुंदरनगर की तरफ से एक सफेद रंग की गाड़ी आई। पुलिस को देख चालक ने गाड़ी को बैक करने का प्रयास किया। इससे पहले ही वह मौके पर फरार होने में सफल हो पाता। पुलिस ने गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो उसमें से 2 किलो 610 ग्राम बरामद हुई।पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी की पहचान अजय कुमार पुत्र अमरो निवासी गांव सद्रोथा जिला चम्बा के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया। जांच पूरी होने पर मामले का चालान अदालत में पेश किया। ये भी पढ़ें: मंत्री बनने के बाद पहली बार साहब चंबा आ रहे। मामले में सरकार की तरफ से पैरवी जिला न्यायवादी विनोद...

Continue reading

Chamba Chowgan

Chamba Chowgan : ऐतिहासिक चंबा चौगान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस की धूम रहेगी

Chamba Chowgan : ऐतिहासिक चंबा चौगान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस-2024 धूमधाम से मनेगा। इस बात को सुनिश्चित बनाने को उपायुक्त ने बैठक ली। बैठक में बताया गया कि अबकि बार जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस की परेड़ की सलामी आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा लेंगे। चंबा,( रेखा शर्मा ): 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस चंबा का ऐतिहासिक चौगान में धूमधाम से आयोजित होगा। आयोजन में किसी प्रकार की कमी न रहे इस बात को पुख्ता बनाने को उपायुक्त अपूर्व देवगन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि मार्च पास्ट में पुलिस, होमगार्ड की टुकड़ियों के अलावा एनसीसी व एनएसएस के दल हिस्सा लेंगे। इसके अतिरिक्त वन रक्षक भी मार्च पास्ट का हिस्सा होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि समारोह 26 जनवरी को सुबह 11 बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। ये भी पढ़ें: यहां आग की भेंट चढ़कर राख हुए 4 मकान। उन्होंने सभी अधिकारियों को समारोह की गरिमा के अनुरूप प्रबंध व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए।समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, एसडीएम अरुण शर्मा, उप निदेशक कृषि कुलदीप धीमान मौजूद रहे। ये भी पढ़ें: वन...

Continue reading