First meeting chamba

Chamba News : जिला चंबा में आदर्श चुनाव आचार संहिता को प्रभावी बनाने को पहली बैठक हुई

First meeting chamba : जिला चंबा में आदर्श चुनाव आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर स्थाई समिति की पहली बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपस्वाल ने की।  चंबा, ( विनोद ): लोकसभा चुनाव- 2024 के तहत लागू आदर्श आचार संहिता के प्रभावी पालन को लेकर स्थाई समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की घोषणा होने के तुरंत बाद सभी सार्वजनिक स्थानों में स्थापित राजनीतिक संदेश अथवा राजनैतिक दलों के होर्डिंग (political party hoardings) को हटाने की 48 घंटे की समय सीमा निर्धारित है जबकि निजी संपत्ति(property) में लगे राजनीतिक संदेश तथा होल्डिंग के लिए 72 घंटे की समय सीमा में हटाना अनिवार्य(Mandatory) होगा।  उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार(Candidate) संपत्ति मालिक की अनुमति के बिना उसकी व्यक्तिगत जमीन, भवन, परिसर, दीवार तथा गाड़ी में बैनर लगाने, स्लोगन लिखने, पंपलेट चिपकाने इत्यादि के कार्य नहीं कर सकेंगे। इसके लिए मलिक की लिखित सहमति अनिवार्य रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायत...

Continue reading

Shimla JCB accident

Shimla News : बनूटी में बड़ा हादसा, जेसीबी मशीन मलबे की चपेट में आई, दो की मौत

Shimla JCB accident : जिला शिमला में बनूटी में एक बड़ा हादसा सामने आया। यहां पर कंस्ट्रक्शन(construction) काम के दौरान खुदाई कर रही जेसीबी मलबे में दब गई, जिससे इसमें सवार ड्राइवर और कंडक्टर(conductor) की मौके पर ही मौत हो गई। शिमला,(ब्यूरो): जानकारी के अनुसार बनूटी में एक भवन के कंस्ट्रक्शन का काम चला हुआ है। एक जेसीबी मशीन(jcb machine) खुदाई का काम कर रही थी, अचानक ऊपर से एक साथ मलबा और पत्थर आने के चलते जेसीबी दब गई। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर ही मौत सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन(rescue operation) चलाया। मलबे में दबे दोनों लोगों को निकाला गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान अनिल कुमार 23 और जीवन 22 साल निवासी नेपाल के रूप में हुई। अनिल कुमार बतौर जेसीबी चालक में काम करता था, जबकि जीवन कंडक्टर के तौर पर काम कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मृतकों के परिवारों को सूचित कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है। ये भी पढ़ें : चुराह में कार नदी में गिरी, दो की मौत। आईजीएमसी में सीएमओ डॉ. महेश ने बताया कि अचेत अवस्था...

Continue reading

HP Car Accident

Chamba News : बैरा-स्यूल नदी में कार गिरी, मौके पर ही 2 लोगों की मौत

HP Car Accident : हिमाचल में कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपा दिया। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी। चंबा,( विनोद ): जिला चंबा के चुराह क्षेत्र में मारूती आल्टो के-10 (Maruti alto k10) कार बैरा-स्यूल नदी में गिरी। कार एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत होने से चुराह घाटी(Valley) में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों में एक की आयु 23 तो एक की 32 वर्ष थी। पुलिस(Police) दुर्घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। सिविल अस्पताल तीसा में पोस्टमार्टम(post mortem) करवाकर परिजनों को सौंप दिया। एसपी(SP) चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार को 32 वर्षीय साहबदीन पुत्र गुलवा निवासी करमुंड डाकघर टिकरीगढ़ अपने दोस्त 23 वर्षीय मदन कुमार पुत्र चतर सिंह निवासी गांव हंगहोई(भड़ेला) को नकरोड़ से हिमगिरी तक अपनी नई कार जिस पर अभी तक गाड़ी नंबर भी नहीं लगा था में छोड़ने को गया। ये भी पढ़ें : लेह-लद्दाख की तर्ज पर भरमौर को यह सुविधा। दोपहर करीब 12:10 मिनट पर कार खखड़ी नामक स्थान पर पहुंची तो गाड़ी चालक साहबदीन ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिस वजह से...

Continue reading

Chamba BJP Attack Congress

Chamba News : मुख्यमंत्री सुक्खू का चंबा दौरा पूरी तरह से असफल रहा – पवन नैयर

Chamba BJP Attack Congress :  मुख्यमंत्री का चंबा दौरा असफल रहा। पूर्व बीजेपी विधायक पवन नैयर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सीएम(CM) दौरे ने लोगों का निराश किया। घोषणाओं की झडी लगाने वाले यह ताे बताए कि इसके लिए पैसा कहा से आएगा। चंबा, ( विनोद ): चंबा पूर्व भाजपा विधायक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों में यह उम्मीद थी कि सत्ता में आते ही कांग्रेस ने डिनोटिफाइ कर जो गलती की थी उसमें सुधार किया जाएगा। मुख्यमंत्री चंबा दौरे पर डिनोटिफाइड(denotified) संस्थानों को नोटिफाइड(Notify) करने की घोषणा करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण(inauguration) कर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहें है असल में वे सभी योजनाएं केंद्र सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी बताए कि हिमाचल सरकार(Himachal Government) की कौन सी योजना चंबा को मिली है। पूर्व विधायक बोले, चंबा वासी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताना चाहते थे लेकिन अफसोस की बात है कि मुख्यमंत्री(Chief Minister) ने लोगों की भावनाओं को पूरी तरह से नजरअंदाज किया। ये भी पढ़ें : चंबा को 275 करोड़ की योजनाओं के तोहफें। पवन नैयर कहा कि मुख्यमंत्री का चंबा का यह दूसरा दौरा था लेकिन दोनों दौरों के...

Continue reading

CM Sukhu Chamba

Chamba News : सीएम सुक्खू ने चंबा को 275 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया

CM Sukhu Chamba News : सीएम सुक्खू ने चंबा दौरा कर 275 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दे गया। चंबा विधायक नीरज नैयर ने प्रयासों से यह सफलता प्राप्त हुई जिससे भविष्य में लोगों को कई प्रकार की सुविधाएं प्राप्त होंगी चंबा, ( विनोद ): मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व चंबा विधायक नीरज नैयर की नजदकियों का चंबा को भरपूर लाभ मिला है। इस बात का प्रमाण मुख्यमंत्री ने उस समय दे दिया जब मुख्यमंत्री ने स्टेज से सीधे कह दिया कि नीरज नैयर जितने भी स्कूलों को स्तरोन्नत करवाना या फिर नये स्कूल खुलवाना चाहते हैं उन सब को मंजूरी दे दी जाएगी। यही नहीं चंबा विधायक नीरज नैयर की मांग पर मुख्यमंत्री ने चंबा शहर में बहुमंजिला पार्किंग(multi storey parking) निर्माण के लिए 5 करोड़, मिनी सचिवालय(Mini Secretariat) निर्माण के लिए 5 करोड़, इंडोर स्टेडियम(indoor stadium) बारगाह निर्माण के लिए 10 करोड़, चौगान के सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख सहित ग्राम पंचायत उदयपुर में राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल(Rajiv Gandhi Model Day-Boarding School) खोलने की घोषणा की। कांग्रेस ने सत्ता में आते ही जिन सरकारी संस्थानों को डीनोटिफाई कर दिया था उन्हें फिर से खुलवाने में चंब विधायक ने सफलता प्राप्त कर विरोधियों के हाथ से यह मुद्दा भी...

Continue reading

Crime News Chamba

Chamba Crime News : चंबा आ रही कार से चिट्टा बरामद, फिरोजपुर के दो युवक गिरफ्तार, जांच जारी

Crime News Chamba : हिमाचल में पंजाब से चिट्टा तस्करी हो रही है। हिमाचल प्रदेश की युवा पीढ़ी नशे की जाल में फंसती जा रही है। नशा तस्करों पर पुलिस पैनी निगाह रखे हुए है जिसके चलते आए दिन हिमाचल में एनडीपीएस(ndps) के मामले दर्ज हो रहे है। चंबा, ( विनोद): जिला चंबा में पंजाब(Punjab) से चिट्टा(Chitta) लेकर चंबा आ रहे दो युवकों को हिमाचल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पंजाब के जिला फिरोजपुर(Firozpur) निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों सहित कार को अपने कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट चंबा की प्रभारी परवेश कुमार की अगुवाई में सोमवार को पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर समलेऊ के पास नाका लगाया हुआ था। एक हुंडई एक्सेंट(Hyundai accent car) कार नंबर पीबी 01 सी-1529 आई।  रूटीन चेकिंग के लिए कार को रुकवाया तो कार में सवार दो युवक घबरा जाए। पुलिस टीम ने पूछताछ के दौरान उनकी संदिग्ध हरकतों को भांपा और शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली। पुलिस तलाशी में कार डैशबोर्ड(car dashboard) से चिट्टा बरामद हुआ।  ये भी पढ़ें : वन विभाग ने लाखों की नगदी सहित माल पकड़ा। जांच पड़ताल करने पर इसकी मात्रा 7.53 ग्राम पाई गई। पुलिस ने आरोपियों से...

Continue reading

CM Sukhu's attack

सीएम पद को लेकर मुख्यमंत्री का भटियात में बड़ा ब्यान, निष्काषित विधायकों पर भी बड़ा हमला बोला

CM Sukhu's attack : मुख्यमंत्री सुक्खू ने एक बार फिर निष्कासित विधायकों पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अंर्तआत्मा नहीं बल्कि धन की आत्मा की आवाज सुनकर जनता के विकास को बेचा। अब ऋषिकेश में जाकर तपस्या कर रहें है। भटियात दौरे पर CM ने अपने संबोधन में यह बात कही। चंबा,( विनोद): मुझे मुख्यमंत्री की कुर्सी की भूख नहीं न मुझे शोक है और न ही सत्ता की भूख है लेकिन जनता के वोट पर जो जीत कर आते हैं और नोट के दम पर जो बिक जाते हैं जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू(Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) ने जिला चंबा के भटियात दौरे पर जनसभा को संबोधित करते हुए निष्कासित(Expelled) विधायकों पर बड़ा हमला(big attack) किया। उन्होंने कहा कि ललित होटल में इतने दिनों तक रुके बाद में हरिद्वार(Haridwar) गए पाप धोने के लिए तो इस सब के लिए पैसा कहां से आया। गंगा(Ganges) ने जब उनके पाप धोने से मना कर दिया तो अब ऋषिकेश(Rishikesh) चले गए हैं तपस्या करने को। उन्होंने कहा कि जो लोग खुद के कारनामे को अंर्तआत्मा बता रहे हैं असल में वह धन आत्मा है। सुक्खू ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मुख्यमंत्री(CM) बनूंगा,...

Continue reading

CM visit Bhattiyat 

आज सीएम भटियात में 75 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे

CM visit Bhattiyat : मुख्यमंत्री हिमाचल सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज जिला चंबा के भटियात विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे है। करीब 75 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास होंगे। चंबा, ( विनोद ): मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू(Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) 11 मार्च को जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र  भटियात के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे है। मुख्यमंत्री का दौरा भटियात के विकास को तेजी प्रदान करने का काम करेगा। सीएम दौरे को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल(Mukesh Repswal) ने बताया कि मुख्यमंत्री भटियात क्षेत्र के सरना, सलोह, चुलारी तथा तहसील भटियात के साथ लगते गांव के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना और अपर व लोअर वडिंगी की उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण(Inauguration) करेंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी रखेंगे।  इनमें भटियात के समोट और अन्य साथ लगते गांवों के लिए पेयजल( scheme) योजना और राजैन-सरोगा कुहल की री-मॉडलिंग और संवर्द्धन कार्य की आधारशिला रखी जाएगी। जतरून, त्रिमठ और सलोह गांव में तथा ग्राम पंचायत सिहुंता के मोतला में बाढ़ सुरक्षा कार्य की आधारशिला रखेंगे।  उपायुक्त(DC) चंबा ने बताया कि मुख्यमंत्री चुवाड़ी कस्बे की जल आपूर्ति योजना के सुधारीकरण और संवर्धन, चुवाड़ी में कालीघार भूस्खलन आपदा की...

Continue reading

Bhattiyat CM Tour

Bhattiyat CM Tour : भटियात में बड़ी घोषणा कर सकते हैं मुख्यमंत्री, करोड़ों के विकास कार्यों का तोहफा देंगे

Bhattiyat CM Tour : सीएम हिमाचल भटियात को दिल खोलकर सौगात देने सोमवार को भटियात दौरे पर आ रहे हैं। हिमाचल की राजनीतिक परिस्थितियों के बीच मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का भटियात दौरे से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। चंबा, ( विनोद ): CM Himachal का भटियात दौरा क्षेत्र के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है। वजह यह है कि पूर्व में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश का भटियात दौरा किन्हीं कारणों से रद्द हो गया था जिसके चलते सभी तैयारियां धरी की धरी रह गई थी। 11 मार्च को मुख्यमंत्री का भटियात दौरा यादगार बनाने को हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष(assembly speaker ) व प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। हो भी क्यों न आखिर मुख्यमंत्री(Chief Minister) का भटियात को लंबे समय से इंतजार था जो सोमवार को समाप्त होने वाला है। इस दौरे से जिला चंबा का भटियात विधानसभा क्षेत्र करोड़ों के विकास(development) कार्यों की सौगात पाएगा। ये भी पढ़ें : हिमाचल सीएम ने बड़ा खुलासा किया। हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू(sukhvinder singh sukhu) की नजदीकियों का भटियात को सोमवार भरपूर लाभ मिलने जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि बीते दिनों कुलदीप पठानिया ने अपने कार्यक्रमों के दौरान भटियात की जनता...

Continue reading

Chamba Forest big success

International Smuggling : हिमाचल के वन मंडल चंबा का बड़ा कारनामा, विदेशी मुद्रा सहित लाखों की नगदी पकड़ी

Chamba Forest big success : हिमाचल के वन मंडल चंबा ने बड़ा कारनामा अपने नाम किया है। देश में चल रहे अंतरराष्ट्रीय मेपल नॉट तस्करी का भंडाफोड़ किया है। बड़ी मात्रा में विदेशी करेंसी(foreign currency) भी पकड़ी। चंबा,( विनोद ): वन मंडल चंबा ने मेपल नॉट अंतरराष्ट्रीय तस्करी का भंडाफोड़ करने में कामयाबी पाई। वन विभाग ने साढ़े सात लाख की नगदी सहित जापान(Japan), चाइना(China) व नेपाल(Nepal) की मुद्रा कब्जे में ली। पहली बार किसी वन विभाग ने अपने नाम सफलता दर्ज की है। इस मामले में अब तक कुल 15 लोग गिरफ्तार किए गए हैं जिसमें 14 लोग नेपाल तो एक जिला चंबा का रहने वाला है। डीएफओ(forest division officer) चंबा कृतज्ञ कुमार ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि वन मंडल(Forest Department) चंबा ने मेपल नॉट पकड़ने का पहला मामला फरवरी माह में वाहन जांच के दौरान दर्ज किया था जिसमें एक वाहन सहित तीन लोग गिरफ्तार किए गए थे। उसने पूछताछ के आधार पर वन विभाग ने अपनी जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया तो हैरान करने वाला मामला सामने आया। ये भी पढ़ें : सलूणी क्षेत्र का युवक चरस आरोप में गिरफ्तार। DFO चंबा ने कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय(international) तस्करी(smuggling) से जुड़ा हुआ पाया गया है। क्योंकि जिस...

Continue reading

Chamba liquor bid

Chamba News : चंबा में शराब ठेके दोबारा नीलाम होंगे, आबकारी विभाग इस दिन देगा इसे अंजाम

Chamba liquor bid : जिला चंबा में शराब के ठेकों की नीलामी दोबारा होगी। आबकारी विभाग अब नया फार्मूला से ठेकेदारों को आकर्षित करने का प्रयास कर सकता है। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में शराब ठेकों की बोली प्रक्रिया के असफल रहने के बाद आबकारी विभाग सोमवार यानी 11 मार्च को दोबार नीलाम करेगा। अतिरिक्त राज्य कर और उत्पाद शुल्क(Excise duty) आयुक्त डा. राजीव डोगरा ने इस बात की पुष्टि की। बीते वीरवार को चंबा के 139 शराब के ठेकों की नीलामी प्रक्रिया में सिर्फ 30 ठेके की नीलाम हुए थे। 11 यूनिट में महज 2 ही नीलाम होने की वजह से यह प्रक्रिया पूरी तरह से सफल नहीं हुई। ऐसे में शेष 9 यूनिट की नीलामी को फिर से अंजाम दिया जाएगा। ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के समक्ष अब यह चुनौती। सूत्रों की माने तो इस बोली प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए सरकार जिला की सभी 11 यूनिटों को मिलाकर एक ही ठेकेदार को पूरा जिला देने का निर्णय ले सकती है। हिमाचल सरकार(Himachal Government) को यह निर्णय इसलिए लेना पड़ सकता है क्योंकि जिला चंबा से उसने अबकी बार शराब(liquor) ठेका नीलामी(auction) के माध्यम से जो राजस्व(Revenue) जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है वह हासिल हो सके। ये भी...

Continue reading

Chamba DC Visit

Chamba DC Visit : लंबे अर्सें के बाद किसी डीसी ने इन लोगों की सुध ली,लोगों में उत्साह

Chamba DC Visit : चंबा उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल(IAS) पक्काटाला दौरे पर पहुंचे और वहां मौजूद जनसमस्याओं को सुना। लंबे समय बाद कोई उपायुक्त वाल्मीकि बाहुल्य मोहल्ला पहुंचा जिस वजह से वहां के लोगों में बेहद उत्साह देखा गया। चंबा,( विनोद ): शनिवार को सार्वजनिक छुट्टी(public holiday) के बावजूद उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल चंबा नगर के उस मोहल्ला की समस्याओं को जानने के लिए पहुंचे जो वाल्मीकि बाहुल्य है। भूस्खलन(landslide) की जद में आ रहा मोहल्ला पक्काटाला के उन घरों को भी देखा जिनका पर जमीदोज होने का खतरा(danger) बना हुआ है। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने उपायुक्त(Deputy Commissioner) का पधारने पर स्वागत किया। उन्होंने उपायुक्त को मोहल्लावासियों की समस्याओं बारे जानकारी दी। उपायुक्त ने राजकीय उच्च विद्यालय पक्काटाला का दौरा किया तो साथ ही इस मोहल्ला के बीच से गुजर रहा नाला से लोगों के घरों को पहुंच रहा नुकसान बारे भी जानकारी प्राप्त की। लोगों का कहना था कि बरसात में यह नाला उफान पर होने की वजह से नाले का पानी लोगों के घरों में चला जाता है। यह नाला कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है जिस वजह से नाले का पानी घरों को नुकसान पहुंचा रहा है। नगर परिषद चंबा से इसकी सुध लेने की कई...

Continue reading

HP liquor policy

Himachal News : हिमाचल के 2100 शराब के ठेकों को बेचना सुक्खू सरकार के लिए चुनौती

HP liquor policy : सियासी संकट में फंसी सुक्खू सरकार अब शराब ठेका नीलामी प्रक्रिया में उलझी नजर आ रही। हिमाचल की नई आबकारी नीति 2024-25 के माध्यम से हिमाचल को मालामाल करने की सोच को जमीनी जामा पहनाने में माथा पच्ची करनी पड़ रही। चंबा, ( विनोद ): अबकी बार हिमाचल के 2100 ठेकों की नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से सरकार ने 2700 करोड़ रुपए अर्जित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है लेकिन अब तक यह दूर की कोडी नजर आता दिख रहा है। सरकार को यह लक्ष्य हासिल करना सिरदर्द(Headache) बनता नजर आ रहा। शुरुआती दौर में शराब(liquor) के ठेके की नीलामी का दौर लगभग पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक महज 6 जिलों में कामयाबी हासिल हुई है। इसमें भी अब बारीकी के साथ नजर दौड़ाई जाए तो शराब के कुछ यूनिट में तो विभाग को मामूली सा लाभ अर्जित हुआ है जबकि हिमाचल का सबसे बड़ा जिला कांगड़ा सहित मंडी, बिलासपुर, ऊना, नूरपुर व चंबा में नीलामी प्रक्रिया का पहला दौर असफल रहा। यही वजह है कि अब सरकार नीलामी(auction) के दूसरे दौर को अंजाम देने जा रहा है। 9 मार्च को कांगड़ा, व बिलासपुर, 10 को मंडी व 11 को चंबा, ऊना व नूरपुर में दोबारा...

Continue reading

Una job chance

Job Chance : जानी मानी कंपनी में नौकरी पाने का मौका, दो दिन का समय शेष

Una job chance : हिमाचल के बेरोजगार युवा अपने पैरों पर खड़ा हो ऐसा मौका मिलने जा रहा है। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड 25 पद और SBI लाइफ इंश्योरेंस में 32 पद भरे जाने है। इन पदों को भरने के लिए इंटरव्यू आयोजित होंगे। ऊना, ( ब्यूरो): रोजगार पाने की तलाश में भटक रहें हिमाचल के बेरोजगार अपने पैरों पर खड़ा हो इसके लिए उन्हें यह मौका हरगिज़ नहीं खोना चाहिए। इसलिए के लिए उन्हें ऊना जिला के रोजगार कार्यालय को रूख करना होगा। जहां मैक्स लाइफ इंश्योरेंश कॉर्पोरेशन लिमिटेड(Max Life Insurance Corporation Limited) व एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस(SBI Life Insurance) कैंपस इंटरव्यू(interview) आयोजित करने जा रही है। ऊना जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 11 मार्च सुबह 10 बजे उपकार्यालय बंगाणा, 12 मार्च को उप रोजगार कार्यालय हरोली, 13 मार्च को उप रोजगार कार्यालय अंब व 14 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय ऊना (Una) में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इन पदों के लिए के शैक्षणिक योग्यता(qualification) बारहवीं और ग्रेजुएशन निर्धारित की गई है। आयु सीमा 18 से 50 वर्ष निर्धारित है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में पूर्व सैनिक यानी एक्स सर्विसमैन(ex serviceman)...

Continue reading

Chamba Wine Shop

Chamba News : आबकारी विभाग सरकार की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, सरकार के हाथ निराशा लगी

Chamba Wine Shop : जिला चंबा में शराब ठेका नीलामी प्रक्रिया में सरकार को आबकारी एवं कराधान विभाग ने निराश किया। जिला के 139 शराब ठेका में महज 30 को नीलामी कर पाया। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में शराब ठेका नीलामी(liquor contract auction) प्रक्रिया सरकार की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। करीब पांच घंटे विभाग ठेकेदारों के साथ माथा पच्ची करता रहा यहां तक कि आग्रह(request) करते नजर आया लेकिन ठेकेदारों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। 108 करोड़ 84 लाख 11 हजार 435 के बेस प्राइस के मुकाबले विभाग दो यूनिट(unit) बेचकर 19 करोड़ 3 लाख 35 हजार रुपए ही जुटाने में सफल हो पाया। यह यूनिट भरमौर व कियाणी शामिल रहे। हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) का आकांक्षी जिला(aspirational district) से सरकार को विगत वर्ष 108 करोड़ 84 लाख 11 हजार 435 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। सरकार की उम्मीदों पर पानी फिरा  इस बार सरकार ने इसे ही अपना बेस प्राइस निर्धारित कर अधिक राजस्व(Revenue) जुटाने की उम्मीद लगाई थी लेकिन ठेकेदारों ने इस अपने लिए घाटे का सौदा मानते हुए इस प्रक्रिया में भाग लेने में रुचि नहीं दिखाई। परिणाम 11 डिब्बे में 9 पूरी तरह से खाली रहे तो दो डिब्बे में क्रमशः एक-एक टेंडर ही पड़ा।...

Continue reading

Dalhousie Police News

Dalhousie Police : सलूणी का युवक चरस के साथ गिरफतार, पुलिस ने NDPS ACT के तहत मामला दर्ज

Dalhousie Police News :  जिला चंबा में सलूणी का 22 वर्षीय युवक चरस आरोप में गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया। चंबा-पठानकोट एनएच (Chamba-Pathankot NH) पर गोली के पास यह सफलता मिली। बनीखेत, ( रणजीत ): डलहौजी पुलिस थाना के प्रभारी जगवीर सिंह की अगुवाई में यह मामला दर्ज किया गया। मामले की पुष्टि एडीपीओ हेमंत ठाकुर ने करते हुए बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग(patrolling) के दौरान यह कामयाबी हासिल हुई। उन्होंने बताया कि वीरवार शाम को पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग(National Highway) पर गोली के पास पुलिस गश्त पर थी। चंबा की ओर से एक बस आई और गोली आकर रुकी जिसमें से एक युवक उतरा। जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो घबरा गया और संदिग्ध हरकत(Suspicious activity) की। सतर्क पुलिस दल ने उसकी हरकत भांपी और तुरंत उसके पास पहुंच कर शक(Doubt) के आधार पर पूछताछ की। संदेह उस समय वास्तविकता में बदल गया जब तलाशी लेने पर पुलिस को युवक के कब्जे से 122 ग्राम चरस बरामद हुई। ये भी पढ़ें : बैंक के कर्मचारियों ने बैंक लूट लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक की पहचान 22 वर्षीय भक्त सिंह निवासी गांव चाचेई पंचायत सिद्धौठ तहसील सलूणी के रूप में हुई। मामले की पुष्टि...

Continue reading

Bank fraud

Bank Scam : पल भर में 0 हुआ बैलेंस, बैंक कस्टमरों के उड़े होश, करोड़ों डकार गया बैंक, जानें पूरा मामला

Bank fraud : अगर आप बैंक के खाता धारक है तो आपके के लिए समाचार बेहद जरुरी है। एक बैंक में जमा करोड़ों की राशि खाताधारकों के अकाउंट से अचानक गायब होने से बैंक के ग्राहकों में हड़कंप मच गया है। बैंक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है।  Bihar News, यह मामला उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा बैरगनिया से जुड़ा है। इस बैंक के ग्राहकों के करोड़ो रूपये का फर्जीवाड़ा(fraud) सामने आया है। ग्राहकों को जब इस बारे में भनक लगी तो उन्होंने शाखा पर जमकर हंगामा किया। इस मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार ने मामले की जांच कर दोषी बैंक कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई(action) करने और ग्राहकों की राशि वापस करने का आश्वासन दिया है।  जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक खाताधारी ग्राहक जब बैंक से पैसा निकालने गया तो उन्हें पता चला कि उनके खाते में पर्याप्त राशि नहीं है, तब तो उसके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। जैसे-जैसे इस बात का पता अन्य ग्राहकों को चला तो करीब एक दर्जन ग्राहक अपना-अपना खाता चेक कराने पहुंचे। जिस भी ग्राहक ने अपना बैंक खाता(bank account) चेक कराया तो उसके खाते से राशि गायब पाई गई। देखते ही देखते इस तरह बैंक में ग्राहकों की भीड़...

Continue reading

Chamba MC standoff

MC standoff : चंबा के पार्षदों की वजह से शहर का विकास थमा, प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग

Chamba MC standoff : चंबा नगर परिषद में पार्षदों का गतिरोध से ऐतिहासिक चंबा शहर का विकास प्रभावित हो रहा है। ऐसे में चंबा प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप करे। चंबा, ( विनोद ):  चंबा वेलफेयर एसोसिएशन ने बुधवार को मासिक बैठक में चंबा के विकास को लेकर चर्चा की तो चिकित्सकों की पेन डाउन स्ट्राइक को लेकर भी चिंता व्यक्त की। एसोसिएशन अध्यक्ष ओमप्रकाश गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संघ ने चंबा शहर(chamba city) की वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की। संघ का कहना है कि करीब एक माह होने को है लेकिन अभी तक शहर का विकास पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। नगर परिषद चंबा(Municipal Council Chamba) के पार्षदों के बीच निविदा प्रक्रिया व विकास को लेकर गतिरोध चला हुआ है। ऐसी स्थिति में नगर परिषद(Municipal Council) का कामकाज प्रभावित हो रहा है। नगर की गलियों की हालत खस्ता बनी हुई है।  सड़कें जगह-जगह पर खस्ता हालत में है। बड़े-बड़े गड्ढे पड़े होने से आए दिन अप्रिय घटनाएं घट रही है। नालियों पर डाल गए लोहे के जालें टूटे पड़े है। कई मोहल्लों की स्ट्रीट लाइट(street lights) खराब पड़ी हुई है लेकिन उनकी सुध नहीं ली जा रही है। संघ ने चिकित्साकों की चल रही पेन डाउन स्ट्राइक(strike) से...

Continue reading

Dalhousie NDPS Case

Dalhousie NDPS Case : चंबा में कार में चरस तस्करी केे आरोप में 3 गिरफ्तार, कार भी कब्जे में ली

Dalhousie NDPS Case : चंबा में चरस तस्करों की सक्रियता बढ़ती नजर आने लगी है। यही वजह है कि चंबा पुलिस ने भी अपनी सक्रियता तेज कर दी है। इसी के चलते रात को कार की तलाशी लेने पर 906 ग्राम चरस पकड़ी गई। चंबा,( विनोद ): पठानकोट-चंबा एनएच पर पुलिस ने मंगलवार रात को नाके के दौरान तीन लोगों को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया हैै। पुलिस ने ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यह कामयाबी पाई। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आज अदालत के समक्ष पेश करेगी। जानकारी के अनुसार चंबा-पठानकोट एनएच पर पुलिस बैरियर तुनूहट्टी में पुलिस वहां से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक आल्टो कार(alto car) आई जिसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस ने कार को रुकवाया और जांच प्रक्रिया के तहत कार की सर्च की। तीन लोगों से 906 ग्राम चरस की खेप सहित धर दबोचा(arrest)। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया गया है। पुलिस ने चरस तस्करी में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में ले लिया है। तुनूहट्टी पुलिस चेक पोस्ट की टीम ने वाहनों की चेकिंग का सिलसिला चला...

Continue reading