Shimla News: हिमाचल बेस्ट परफॉर्मर पुरस्कार से सम्मानित, मुख्यमंत्री बोले इसी वर्ष नई स्टार्टअप नीति लाएगी सरकार
Shimla News: हिमाचल बेस्ट परफॉर्मर पुरस्कार से सम्मानित हुआ। नई दिल्ली में उद्योग और आन्तरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा आयोजित Startup Ranking-2022 कार्यक्रम में अपने नाम यह उपलब्धि हासिल की। एक करोड़ से कम आबादी वाले राज्य में हिमाचल ने यह उपलब्ध हासिल की। यह पुरस्कार राज्य में बेहतरीन स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए प्रदान किया गया।
शिमला,( ब्यूरो ): इस सम्मान के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उद्योग विभाग और स्टार्टअप टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में अग्रणी बनने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिकीकरण की गति बढ़ाने के साथ रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए स्टार्टअप को बढ़ावा देने में प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य सरकार नई स्टार्टअप नीति लेकर आएगी जिसमें ग्रामीण आधारित स्टार्टअप और महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप के लिए विशेष प्रावधान होंगे। राज्य सरकार भारतीय प्रबंधन संस्थान सिरमौर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर और डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस विभाग में नए इन्वेंशन केंद्र स्थापित करेगी।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल सरकार के प्रयासों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो रही है। हिमाचल प्रदेश प्रति व्यक्ति सबसे अधिक इनक्यूबेटर सेंटर वाले राज्य में से एक है। हिमाचल...