deep concern : Science Education at Degree College Salooni

डीग्री कॉलेज सलूणी में विज्ञान संकाय की शिक्षा नहीं, अभिभावक-अध्यापक चिंतित

Science Education at Degree College Salooni : सलूणी काॅलेज में साईंस स्ट्रीम की कक्षाएं शुरू करवाने की मांग उठनी लगी है। सलूणी कॉलेज पीटीए सचिव ने उपायुक्त से मुलाकत इस बारे मांग पत्र सौंपा। सलूणी, ( दिनेश ): जिला चंबा के सलूणी कॉलेज में विज्ञान की शिक्षा व्यवस्था मुहैया करवाने की मांग को लेकर डीग्री कॉलेज सलूणी के पीटीए(PTA) सचिव ने उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। सचिव ने उपायुक्त को जल्द यह सुविधा मुहैया करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सलूणी उपमंडल जिला का दूरस्थ क्षेत्र है। इस वजह से यहां पर इस शिक्षा सुविधा का होना बेहद जरुरी है। दिनेश राणा ने बताया कि पूर्व शिक्षा मंत्री के चुनाव क्षेत्र Dalhousie के दायरे में आने वाले इस उपमंडल में इस उच्च शिक्षा की सुविधा की कमी की वजह से यहां की करीब 60 पंचायतों के छात्र-छात्राओं को बीएससी करने को जिला मुख्यालय या फिर अन्य जिला का रूख करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यहां रहने वाले ज्यादातर लोग गरीब या फिर मध्यवर्गी परिवार से संबन्ध रखते है। जिस कारण वे अपने बच्चों को चाह कर भी BSc की...

Continue reading