Chamba News : जिला चंबा के सलूणी में कार एक्सीडेंट, 3 लोग घायल हुए
Salooni Car Accident News : जिला चंबा के सलूणी-लंगेरा रोड़ पर एक आल्टो कार दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है। यह कार हादसा चकोली के पास हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सलूणी, ( दिनेश ): हिमाचल के जिला चंबा में वीरवार रात को एक कार हादसा उस वक्त दर्ज हुआ जब सलूणी उपमंडल में रात के समय सलूणी-लंगेरा सड़क पर आल्टो कार(alto car) नंबर एचपी 81-1819 में 3 लोग सवार होकर सलूणी(salooni) से किहार की तरफ जा रहे थे। कार चकोली के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे नाले में जा गिरी।
गाड़ी नाले में गिरने की सूचना मिलने ही आसपास के गांववासी तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे में घायल हुए लोगों को सड़क पर पहुंचकर अस्पताल(hospital) ले जाने की व्यवस्था की तो साथ ही पुलिस थाना(police station) किहार को सूचित किया।
ये भी पढ़ें : चंबा-भरमौर मार्ग पर ट्रक गिरा, चालक लापता।
दुर्घटना(Accident) की सूचना मिलते पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा तथा लोगों की मदद से तीनों घायलों को नागरिक अस्पताल किहार पहुंचाया। चिकित्सकों...