Rural Fest 2024: चलो चंबा रूरल फेस्ट H2O आनंदम चमीनू में धूमधाम से संपन्न हुआ
Rural Fest 2024: चलो चंबा रूरल फेस्ट धूमधाम से संपन्न हो गया। H2O आनंदम चमीनू में कवियों ने कविताओं को हिंदी व स्थानीय भाषाओं में पेश किया। पारंपरिक व्यंजनों का लोगों ने आनंद लिया।
चंबा, ( विनोद ): चंबा के चमीनू में चल रहे रूरल फेस्ट के अंतिम दिन H2O आनंदम चमीनू में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, पारंपरिक व्यंजन आकर्षण का केंद्र बने।
रविवार को आयोजित समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक जितेंद्र पंकज सहित अन्य कलाकारों ने चंब्याली गीतों से दर्शकों का मन जीता। जम्मू सहित विभिन्न स्थानों से आए लोगों ने भी प्रस्तुति दी।
भाषा विभाग ने इस मौके पर कवि सम्मेलन आयोजित किया। कवियों ने अपनी कविताओं व रचनाओं को हिंदी व स्थानीय भाषाओं में पेश किया। जिला पर्यटन अधिकारी और जिला भाषा अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहें।
इन कवियों ने कविता पठन किया
कवि सम्मेलन में भूपेंद्र जसरोटिया, एमआर भाटिया, दिनेश ठाकुर, किरण कुमार, रवि शर्मा, होशियार सिंह, खेमराज, महाराज सिंह, नेकराम, मीनो ठाकुर, रामानंद, करुण, के.एस. प्रेमी, मोनिका, विमला और अनीश मिर्जा ने अपनी कविताएं सुनाई।
नोट ऑन मैप संस्था के सह संस्थापक मनुज शर्मा व जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि चलो चम्बा रूरल फेस्ट चमीनू का...