world red cross Una

Una News : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर डीसी ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया

world red cross Una : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी ऊना ने रक्त दान शिविर लगाया। डीसी एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी ऊना अध्यक्ष जतिन लाल ने स्वयं रक्तदान करके युवाओं इसके लिए प्रेरित किया। ऊना, ( ब्यूरो ): जिला ऊना में विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर उपायुक्त ऊना एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष ऊना की अगुवाई में इसका आयोजन किया गया। इस मौके पर डीसी(DC) ऊना ने कहा कि रक्तदान(blood donation) महादान है। यह जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है जिससे हम अनेक बहुमूल्य जिंदगियां बचा सकते हैं।  उन्होंने कहा कि आवश्यक है कि लोग विशेषकर युवा रक्तदान के लिए बढ़-चढ़ कर आगे आएं। उन्होंने विश्व रेडक्रॉस(world red cross) दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से मानवता की भलाई और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे बढ़कर स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी(Red Cross Society) सचिव संजय सांख्यान ने बताया कि शिविर में 49 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा गरीब, जरूरतमंद लोगों की सेवा और कल्याण(welfare) के लिए चलाई गतिविधियों एवं कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा(Treatment) अधिकारी ऊना डॉ. संजीव वर्मा, चिकित्सा अध्यक्ष...

Continue reading

Red Cross Society Hamirpur

Hamirpur News : डीसी हमीरपुर ने मां के पैसों से किया ऐसा काम,सुनकर हर कोई हो रहा हैरान

Red Cross Society Hamirpur : रेडक्रॉस सोसायटी हमीरपुर के दिन बहुरने वाले है। डीसी हमीरपुर अमरजीत ने जो मिसाल पेश की है वह रेडक्रास सोसायटी को आर्थिक मजबूती प्रदान में अहम भूमिका निभाएगी। डीसी.हमीरपुर के इस कार्य की खूब सराहना हो रही। हमीरपुर,(ब्यूरो) : हमीरपुर रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यों को नई गति प्रदान करने और आर्थिक दृष्टि से मजबूती प्रदान करने को उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह ने मिसाल पेश करते हुए 25 हजार रुपए का अंशदान किया। वह रेडक्रॉस सोसायटी(red cross society) हमीरपुर का पैटर्न बने। इसके साथ ही हमीरपुर रेडक्रॉस सोसायटी को अपना पहला संरक्षक मिल गया है। यूं तो इस सोसायटी की कई सदस्यों ने सदस्यता ली हुई है लेकिन आज तक कोई भी इसका पैटर्न यानी संरक्षक नहीं बना था। उपायुक्त ने बिझड़ी-दियोटसिद्ध क्षेत्र में एंबुलेंस सुविधा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिला रेडक्रॉस सोसायटी की और से एक एंबुलेंस गाड़ी भी उपलब्ध करवाई है। शुक्रवार को ही यह एंबुलेंस गाड़ी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.के. अग्निहोत्री को सौंपी। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि बीते दिनों दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेले की तैयारियों के दौरान एंबुलेंस की कमी का मुद्दा उठा था। इसके माध्यम से हर दिन बाबा बालक नाथ मंदिर में हर दिन आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य उपचार...

Continue reading