बेहद खस्ता हालत में समोट-टिकरी वाया खरगट सड़क मार्ग

बारिश में फिसलन तो गर्मियों में धूल भर रहता है यह मार्ग सिहुंता, 21 जुलाई (इशपाक): समोट-टिकरी वाया खरगट सड़क मार्ग की हालत बेहद खस्ता बनी हुई है लेकिन अफसोस की बात है कि लोक निर्माण विभाग इस सड़क की सुध लेने के प्रति कोई रूचि नहीं दिखा रहा है। विभाग द्वारा इस सड़क के प्रति अपनाए जा रहें रूख की वजह से ही इस सड़क के माध्यम से जुड़ने वाले गांवों के लोगों को भारी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर विभाग द्वारा करीब 8 वर्ष पूर्व तारकोल बिछाया गया था, लेकिन इसके बाद इसकी सुध नहीं ली गई। यही वजह है कि अब इस सड़क के कई भागों पर से तारकोल उखड़ चुका है। ऐसे स्थानों पर बड़े-बड़े गढ्डे पड़ गए है। इस वजह से यहां से जब भी वाहन गुजरता है तो उसमें सवार लोगों को हिचकोले खाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इस सड़क की खस्ता हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगर गर्भवती महिला को इस मार्ग से प्रसव में लिए अस्पताल ले जाना हो तो गाड़ी के हिचकोलों की वजह से बीच रास्ते में ही प्रसव प्रक्रिया हो जाए। इस स्थिति में यहां से बीमार व्यक्ति...

Continue reading

RTO चंबा ने बरसात को देखते हुए एडवाजरी जारी की

RTO ओंकार सिंह ने कहा बारिश के समय जरूरी न हो तो वाहन न चलाए चंबा, 20 जुलाई (रेखा): RTO चंबा ने बरसात को देखते हुए एडवाजरी जारी की है। RTO चंबा ओंकार सिंह ने वाहन मालिकों व चालकों से कहा है कि बरसात के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में धुंध के कारण सड़क हादसों का खतरा बना रहता है। वहीं, भूस्खलन होने के कारण भी कई लोग मलबे की चपेट में आने के कारण काल का ग्रास बन जाते हैं। बरसात के इस मौसम में ड्राइविंग के दौरान सावधानियां बरतने की आवश्यकता है अन्यथा छोटी सी लापरवाही भयंकर हादसे का कारण बन सकती है। RTO ने कहा कि बरसात के दौरान यदि आवश्यक न हो तो ड्राइविंग करने से परहेज ही करें। सिर्फ आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकले लेकिन इस स्थिति में भी यात्रा करते समय सावधानियां बरतें और पूर्ण रूप से सतर्क रहें। सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतने से हादसों को रोका जा सकता है। बरसात के मौसम में देर रात और अल सुबह सफर करने से परहेज ही करें। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय वाहन चालक हर समय लो बीम हेडलाइट्स का इस्तेमाल करें, ऐसा करने से दृश्यता साफ होगी। वाहनों के बीच...

Continue reading