कामयाबी : पांगी की छात्रा national competition 2024 विजेता
Pangi student wins national competition : हिमाचल के चंबा जिला के पांगी की छात्रा ने national competition 2024 जीत हिमाचल व जिला चंबा का नाम रोशन किया है। उड़ीसा के भुवनेश्वर में यह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें इस होनहार छात्रा ने प्रथम स्थान हासिल किया।
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा की जनजातीय पांगी घाटी के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पांगी की दसवीं कक्षा की छात्रा कृतिका ने बड़ी सफलता हासिल कर न सिर्फ अपने स्कूल व जिला का नाम देशभर में रोशन किया बल्कि पूरे देश में हिमाचल को गौरवान्वित किया है। इस होनहार छात्रा की कामयाबी से जिला चंबा में खुशी की लहर है तो साथ ही लोग उसकी कामयाबी पर बधाई दे रहे हैं।
देश के राज्य उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित पाँचवें राष्ट्रीय सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं कला उत्सव-2024 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह उत्सव 12 नवंबर से 15 नवम्बर, 2024 तक राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति नई दिल्ली और जनजातीय विकास विभाग, उड़ीसा के तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
कृतिका ने हिमाचल प्रदेश के परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा के जीवन पर आधारित एकांकी नाटक में...