जिला चंबा में चरस ले जाता युवक पकड़ा, पुलिस थाना तीसा में मामला दर्ज जांच जारी
जिला चंबा में चरस ले जाता युवक पकड़ा। पुलिस थाना तीसा में मामला दर्ज कर जांच जारी है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की।
सलूणी,( दिनेश ): पुलिस थाना तीसा में चरस तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के कब्जे से 308 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस के हाथ कामयाबी उस वक्त लगी जब सोमवार को नकरोड़-हिमगिरी रोड पर डैम साइट नाका लगाया हुआ था। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की।
जानकारी अनुसार मानव तस्करी विरोधी इकाई चंबा (Anti Human Traffic Unit) ने सोमवार को जिला चंबा के सलूणी व चुराह उपमंडल को जोड़ने वाले नकरोड़-हिमगिरी डैम साइट रोड़ पर नाका लगाया था। पुलिस जब वहां से गुजरने वाले वाहनों की नियमित जांच कर रहे थे तो एक व्यक्ति चला आया।
ये भी पढ़ें: सलूणी के बच्चे ने यह कर दिखाया।
पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे रोका तो वह बुरी तरह से घबरा गया। पुलिस जांच प्रक्रिया के तहत जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस ने चरस बरामद की। आरोपी की पहचान यासीन पुत्र शेर मोहम्मद निवासी गांव सिद्धोठ तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई। पुलिस ने मादक द्रव्य...