मुख्यमंत्री ने जरयाल की ताजपोशी कर एक तीर से दो निशाने किए

पार्टी व संगठन के शीर्ष नेताओं ने मुलाकात कर जरयाल ने आभार जताया   सिहुंता, 27 जुलाई (इशपाक): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भटियात विधायक बिक्रम सिंह जरयाल की मुख्य सचेतक पद पर ताजपोशी कर एक तीर से दो निशाने किए है। नई जिम्मेवारी मिलने पर मंगलवार को मुख्य सचेतक बिक्रम सिंह जरयाल ने पार्टी के शीर्ष नेताओं व संगठन के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व हरियाणा, चंडीगढ़,पंजाब और हिमाचल के प्रभारी सौदान सिंह, हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन, भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से भी शिष्टाचार भेंट की है। इस मौके पर इन नेताओं ने बिक्रम जरयाल को मिलने वाली नई जिम्मेवारी के लिए बधाई दी तो साथ ही उम्मीद जताई कि बिक्रम जरयाल इस पद पर बेहतर कार्य करके अपनी नई पहचान बनाएंगे। गौरतलब है कि भटियात विधायक बिक्रम जरयाल की इस ताजपोशी के साथ ही भटियात के साथ-साथ जिला चंबा का प्रदेश की राजनीति में कद बढ़ा है। यूं तो चुराह विधायक हंसराज प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष तो है लेकिन जिला चंबा को कैबिनेट रैंक नहीं मिलने से जिला चंबा के लोगों में...

Continue reading

मिंजर के शुभारंभ पर दोपहर तक तो समापन के दिन दोपहर बाद बाजार रहेंगे ब

मिंजर मेला आयोजन की बैठक में कोविड के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता उपायुक्त चंबा एवं मेला समिति अध्यक्ष ने कहा कोविड- प्रोटोकॉल के तहत आयोजित होगा ऐतिहासिक मेले का आयोजन चंबा, 19 जुलाई (रेखा): ऐतिहासिक मिंजर मेला कोविड-प्रोटोकॉल के दायरे में आयोजित होगा तो साथ ही मिंजर मेला के शुभारंभ व समापन के दिन दोपहर बाद बाजार बंद रहेंगे। उपायुक्त एवं अध्यक्ष मिंजर मेला आयोजन समिति डीसी राणा ने मेले के आयोजन को लेकर सोमवार को बुलाई बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोविड को देखते हुए इस मेले को रस्मी तौर पर ही आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि चूंकि जिला में अभी तक कोविड की स्थिति बेहतर नहीं हुई है पॉजिटिविटी दर बढ़ रही है जो की चिंता का विषय बना हुआ है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि 25 जुलाई को मेले का रस्म के तौर पर आगाज और 1 अगस्त को समापन किया जाएगा। नगर परिषद चंबा स्थानीय संस्कृति के अनुरूप सीमित तौर पर परंपराओं को पूर्ण करेगी। बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि 25 जुलाई से प्रतिदिन शाम को चंबा चौगान में कला केंद्र से शाम साढ़े 6 से साढ़े 7 बजे तक पारंपरिक कूंजड़ी मल्हार गायन होगा जिसे...

Continue reading